
इंग्लैंड बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह ने 15वीं बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में 5 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां 5 विकेट हॉल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5वां 5 विकेट हॉल लिया। बुमराह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे और लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
जोरदार रही बुमराह की गेंदबाजी
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैरी ब्रूक (11) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (44) को अपना शिकार बनाया। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने जो रूट (104) और क्रिस वोक्स (0) को लगातार 2 गेंद पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर (4) को पवेलियन की राह दिखाई। इस खिलाड़ी ने 27 ओवर गेंदबाजी की और 74 रन देकर 5 विकेट लिए।
आउट
रूट को बुमराह ने 11वीं बार किया आउट
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रूट को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड अब बुमराह के नाम है। उन्होंने इस स्टार बल्लेबाज को अब तक 11 बार पवेलियन भेजा है। इस सूची में दूसरे स्थान पर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पैट कमिंस और जोश हेजलवुड हैं, जिन्होंने रूट को 10-10 बार आउट किया है। इन आंकड़ों से साफ है कि बुमराह, रूट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे रहे हैं बुमराह के आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने पहला टेस्ट 2018 में खेला था। उन्होंने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं और इसकी 29 पारियों में लगभग 23 की औसत से 70 विकेट झटके हैं। उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 का रहा है। अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ ही चटकाए हैं। SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में उनका 11वां 5 विकेट हॉल है।
रिकॉर्ड
बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
बुमराह का यह विदेशों में (घर से बाहर) कुल 13वां 5 विकेट हॉल रहा। इसके साथ ही वह विदेशों में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ा है। कपिल ने घर से बाहर 12 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। लीड्स टेस्ट के दौरान बुमराह ने उनकी बराबरी की थी। तीसरे पायदान पर अनिल कुंबले मौजूद हैं, जिन्होंने विदेशों में 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
करियर
बुमराह के टेस्ट करियर पर एक नजर
बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 89 पारियों में लगभग 20 की औसत के साथ 215 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 8 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है।