
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया 5वां टेस्ट शतक, ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शतकीय पारी (100) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 10वां और मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक रहा। इंग्लिश टीम के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली यह कुल 5वीं शतकीय पारी रही। इस बीच उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही राहुल की पारी
इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए। इसके जवाब में पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने टिककर बल्लेबाजी। उन्होंने दूसरे दिन के आखिरी सत्र के दौरान 97 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। टिककर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तीसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान शतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने पंत के साथ मिलकर 141 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। वह 177 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए।
आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ लगाया 5वां टेस्ट शतक
राहुल का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खूब बल्ला चलता है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 16 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 29 पारियों में 1,200 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतकों के अलावा 2 अर्धशतक लगाए हैं। राहुल ने इंग्लैंड के बाद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 1-1 शतक लगाए हैं।
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में लगाया राहुल ने दूसरा शतक
राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। उन्होंने यहां पर 3 मैच खेले हैं, जिसमें 250 से अधिक रन बनाए हैं। वह इस मैदान पर दूसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में दिलीप वेंगसरकर हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में 3 शतक लगाए थे। वेंगसरकर ने इस मैदान पर 4 टेस्ट खेले थे और 72.57 की शानदार औसत से 508 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड्स
राहुल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
राहुल लॉर्ड्स में 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने। उनके अलावा विदेशी सलामी बल्लेबाजों में बिल ब्राउन, गॉर्डन ग्रीनिज और ग्रीम स्मिथ भी 2-2 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए इंग्लैंड की धरती पर अपना चौथा शतक लगाया। वह इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक शतक वाले भारतीय हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक कुल 12 मैचों की 23 पारियों में 43.18 की औसत से 950 रन बनाए हैं।
करियर
शानदार चल रहा है राहुल का टेस्ट करियर
राहुल ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह 61 मैचों की 106 पारियों में लगभग 35 की औसत से 3,500 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने 10 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 199 रन का रहा है। वह अपने प्रथम श्रेणी करियर में 7,800 से अधिक रन बना चुके हैं।