भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराकर दर्ज की पहली जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है। प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/5 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की 83 रन पारी की मदद से 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को काइल मेयर्स (25) और ब्रैंडन किंग (42) ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। इसके बाद निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 20 रन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में भारत से यशस्वी जायसवाल (1) और शुभमन गिल (6) सस्ते में आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार (83) और तिलक (49*) ने अच्छी पारी खेलकर जीत दिलाई।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में अब सिर्फ गेल से ही पीछे हैं पूरन
2016 में अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले पूरन ने अब तक 70 पारियों में 26.45 की औसत और 132.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,614 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने सैमुअल्स (1,611) को पीछे छोड़ दिया है। अब पूरन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में सिर्फ क्रिस गेल से पीछे हैं। बता दें कि गेल ने 79 मैचों में 1,899 रन बनाए हुए हैं।
कुलदीप ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 50 विकेट
कुलदीप ने 3 विकेट लिए। उन्होंने 29 पारियों में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह भारत की ओर से विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले 7वें गेंदबाज बने हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल (34 पारी), तीसरे पर जसप्रीत बुमराह (41 पारी), चौथे पर रविचंद्रन अश्विन (42 पारी) और 5वें पर भुवनेश्वर कुमार (50 पारी) हैं।
सबसे कम गेंदों में 50 विकेट वाले भारतीय
कुलदीप एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने 700 से कम गेंदों में 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अपनी 638वीं गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की। कुलदीप ने चहल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए 800 गेंदें लीं थी।
सूर्यकुमार ने खेली 83 रन की पारी
तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार ने 83 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। वह अलजारी जोसफ की गेंद पर 121 रन के स्कोर पर आउट हुए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 14वां अर्धशतक लगाया। वह अपना चौथा शतक बनाने से चूक गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 87 रन की साझेदारी भी की।
सूर्यकुमार ने पूरे किए अपने 100 छक्के
सूर्यकुमार ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के पूरे किए हैं। उन्होंने केएल राहुल (99 छक्के) को पीछे छोड़ा है। उन्होंने 49 पारियों में 100 छक्के पूरे किए जो दूसरे सबसे तेज हैं। सबसे तेज 100 छक्के वेस्टइंडीज के इविन लुईस (42 पारी) ने लगाए हैं।
धवन से आगे निकले सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने रनों के मामले में आज शिखर धवन (1,759) को पीछे छोड़ा है। वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार ने अब तक 51 मैचों में 45.64 की औसत और 174.33 की स्ट्राइक रेट से 1,780 रन हो गए हैं। भारतीयों में उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली (4,008), रोहित शर्मा (3,853) और केएल राहुल (2,265) ने बनाए हैं।
तिलक ने खेली शानदार पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक वर्मा ने लगातार दूसरी शानदार पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए जीत दिलाई। उन्होंने पिछले मैच में 51 रन बनाए थे।