पहला टेस्ट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पारी व 132 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज, भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए और दूसरी पारी में महज 91 रन पर ढेर हो गई। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट (5/37) लिए। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने दर्ज की बड़ी जीत
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में 177 रन ही बना सकी थी। रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट (5/47) लेकर विपक्षी टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। जवाब में भारतीय टीम रोहित शर्मा (120) के शतक और जडेजा (70) व अक्षर पटेल (84) के अर्धशतकों की मदद से 400 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की। मेहमान टीम दूसरी पारी में अश्विन की फिरकी के सामने सस्ते में सिमट गई।
जडेजा ने हासिल की ये उपलब्धि
जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में 70 रन की पारी खेली। यह छठा मौका है जब जडेजा ने किसी टेस्ट में पांच विकेट लेने के साथ ही 50 या उससे अधिक रन भी बनाए हैं। वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार ऐसा करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने हैं। अश्विन ने भी छह बार ऐसा किया है। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
मर्फी ने डेब्यू टेस्ट में किया कमाल
अपना पहला टेस्ट खेल रहे मर्फी ने कमाल की गेंदबाजी की 124 रन देकर सात विकेट हासिल किए। वह भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर हैं। उनसे पहले जेसन क्रेजा (8/215) ये कारनामा कर चुके हैं। मर्फी टेस्ट डेब्यू में कम से कम पांच विकेट लेने वाले चौथे और शीर्ष चार बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर बन गए हैं।
रोहित ने लगाया नौवां शतक
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाते हुए 120 रन बनाए। वह भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव से आगे निकल गए हैं। कपिल देव ने 131 टेस्ट में आठ शतक लगाए हैं। रोहित ने नौवां शतक लगाकर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और नवजोत सिंह सिद्धू की बराबरी कर ली है। फील्डिंग में रोहित ने टेस्ट में अपने 50 कैच भी पूरे किए हैं।
अश्विन ने मैच में लिए कुल आठ विकेट
अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन ने पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट किए। उन्होंने 23 रनों की अच्छी पारी भी खेली। दूसरी पारी में अश्विन ने 37 रन देकर पांच विकेट झटके। यह टेस्ट में 31वीं बार कम से कम पांच विकेट झटके हैं। उनके अब 89 टेस्ट में 457 विकेट हो गए हैं। अश्विन के नाम अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हरभजन सिंह (95) से दो विकेट अधिक हो गया हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बनाया दूसरा सबसे कम टीम स्कोर
यह (91/10) ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरा सबसे कम स्कोर बन गया है। बता दें, कंगारू टीम का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर मेलबर्न (1981) में आया था, जब मेजबान टीम महज 83 पर ढेर हो गई थी।
रोहित ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
रोहित कप्तान के रूप में सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वह पाकिस्तान के बाबर आजम, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के साथ विशेष सूची में शामिल हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित का शतक भारत की जीत की गारंटी बन गया है। उन्होंने अब तक नौ मौकों पर शतक लगाए हैं और हर टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिली है।
अक्षर ने लगाया दूसरा अर्धशतक
नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 174 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए। नौवां टेस्ट खेल रहे अक्षर का यह दूसरा अर्धशतक है। मोहम्मद शमी ने भी 47 गेंद में 37 रन की पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए। दोनों के बीच 86 गेंद में 52 रन की साझेदारी हुई। आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ अक्षर ने 41 गेंद में 20 रन जोड़े।