भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी, दूसरी पारी में 5 विकेट झटके
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके हैं। ये उनके टेस्ट करियर का 31वां पांच विकेट हॉल है। उन्होंने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मैथ्यू रैनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा। पहली पारी में उन्होंने 450 विकेट भी पूरे किए थे। उन्होंने ये कारनामा 89वें टेस्ट में किया है।
अश्विन ने हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ा
अश्विन ने इस मैच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा हैं। इस ट्रॉफी में वह 97 विकेट ले चुके हैं। वहीं हरभजन के नाम 95 विकेट है। इस शानदार खिलाड़ी ने 11वीं बार वार्नर को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है। 89 टेस्ट में उन्होंने 24.08 की औसत से 450 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 25वीं बार 5 विकेट का हॉल लिया है।
भारत में 25 बार 5 विकेट ले चुके हैं अश्विन
अश्विन ने मैच में अनिल कुंबले के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह भारत में 25वीं बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। कुंबले ने 63 टेस्ट में 25 बार 5 विकेट झटके थे, वहीं अश्विन ने 52 टेस्ट में ही ये कारनामा कर दिखाया है। तीसरे स्थान पर हरभजन हैं जिन्होंने 55 टेस्ट में 18 बार 5 विकेट लिए हैं। अश्विन ने दूसरी पारी में 12 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 37 रन देकर 5 विकेट लिए।
भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 5 या उससे विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 या उससे अधिक विकेट कुंबले ने लिए हैं। उन्होंने 35 बार यह कारनामा किया है। वहीं अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 31 बार टेस्ट क्रिकेट में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर हरभजन हैं, जिन्होंने 25 बार यह कारनामा किया है। चौथे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव हैं। उन्होंने 23 बार अपने टेस्ट करियर में 5 विकेट लिए हैं।
अश्विन के अन्य रिकॉर्ड
भारत में अश्विन 320 विकेट ले चुके हैं। वहीं विदेशी सरजमीं पर उनके नाम 133 विकेट हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 97 टेस्ट विकेट हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन (67), शेन वॉर्न (37), रिचर्ड हैडली (36), कुंबले (35), रंगना हेराथ (34) और जेम्स एंडरसन (32) का नाम आता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने छठी बार 5 या उससे अधिक विकेट झटके हैं।