भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टॉड मर्फी ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में लिए 5 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर टोड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे मर्फी ने पहली पारी में पांच विकेट ले लिए हैं, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा जैसे महत्वपूर्ण विकेट शामिल हैं। उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए भारत के शीर्षक्रम को बेहद नुकसान पहुंचाया है।
भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में पांच या अधिक विकेट वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिनर बने मर्फी
मर्फी ने केएल राहुल के रूप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, पुजारा, कोहली और श्रीकर भरत को आउट किया। वह भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर हैं। उनसे पहले जेसन क्रेजा (8/215) ये कारनामा कर चुके हैं। मर्फी टेस्ट डेब्यू में कम से कम पांच विकेट लेने वाले चौथे और शीर्ष चार बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर बने हैं।
इस विशेष सूची में शामिल हुए मर्फी
आज के प्रदर्शन के दम पर 22 वर्षीय मर्फी भारत में खेलते हुए अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले छठे विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। वह अब न्यूजीलैंड के ब्रूस टेलर (5/86), इंग्लैंड के जॉन लीवर (7/46), दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर (8/64), ऑस्ट्रेलिया के क्रेजा (8/215) और पाकिस्तान के यासिर अराफात (5/161) की विशेष सूची में शामिल हो गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से पहले मर्फी ने खेले हैं सिर्फ सात फर्स्ट क्लास मैच
मर्फी ने साल 2021 में विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। इस समय खेले जा रहे टेस्ट से पहले उन्होंने सात मैचों में 25.20 की औसत से 29 विकेट लिए थे। इसके अलावा वह 14 लिस्ट A और 10 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। लिस्ट-A मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 49.25 की औसत से 12 विकेट लिए। वहीं टी-20 में उन्होंने 20.33 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं।
भारत ने हासिल की बढ़त
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 177 पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने फिलहाल 94 ओवर में 257/7 का स्कोर बना लिया है और 80 रन की बढ़त हासिल कर ली है। खबर लिखे जाने तक रविंद्र जडेजा (50) और अक्षर पटेल (4) क्रीज पर बने हुए हैं। मर्फी ने 29 ओवर में 68 रन देते हुए पांच विकेट ले लिए हैं। इस समय दूसरे दिन के तीसरे सत्र का खेल प्रगति पर है।