ICC रैंकिंग: राशिद खान बने नंबर एक टी-20 गेंदबाज, वनिंदु हसरंगा का पछाड़ा
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ICC टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा को पछाड़ दिया है। राशिद की अगुआई में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। विशेष रूप से अब अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ जीतने वाले पहले अफगानिस्तान कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अफगानिस्तान अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हार गया था। इके बावजूद वह सीरीज जीतने में कामयाब रहा था। राशिद पाकिस्तान के खिलाफ कोई क्रिकेट सीरीज जीतने अफगानिस्तान के कप्तान भी बन चुके हैं। सीरीज से पहले अफगानिस्तान ने कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीता था। इससे पहले दोनों टीमें चार वनडे और तीन टी-20 मैचों में आमने-सामने हुए थे और हर बार अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
करियर में दूसरी बार नंबर एक गेंदबाज बने राशिद
राशिद ने पहली बार साल 2018 में नंबर एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज बने थे। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इस 24 वर्षीय गेंदबाज के प्रदर्शन में गजब की निरंतरता देखी गई है। राशिद ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बिना बाउंड्री खाए लगातार 100वीं गेंद फेंकी थी। उनका यह क्रम पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में आकर टूट गया था। राशिद ने तीसरे मुकाबले में 31 रन देकर 1 विकेट लिया था।
राशिद के लिए फिर चुनौती बन सकते हैं हसरंगा
राशिद के बाद टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में फजलहक फारुकी 692 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उनके बाद रैंकिंग में मुजीब उर रहमान 668 रेटिंग अंकों के साथ आठवें पायदान पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं। दूसरे स्थान पर खिसके हसरंगा के 695 रेटिंग अंक हैं और वह आगामी दिनों में राशिद के लिए फिर से चुनौती बन सकते हैं। अन्य गेंदबाजों में जोश हेजलवुड चौथे, आदिल राशिद पांचवें और एडम जैम्पा छठे नंबर पर हैं।
टी-20 रैंकिंग में भारतीयों को क्या फायदा और क्या नुकसान?
टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव 906 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर जमे हुए हैं। उनके अलावा अन्य कोई भी भारतीय टॉप-10 में नहीं है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं जिनके 811 रेटिंग अंक हैं। टी-20 ऑलराउंडर्स की बात करें तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 265 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। भारतीयों में हार्दिक पांड्या टॉप-10 में अकेले हैं और उनके 250 रेटिंग अंक हैं।
वनडे रैंकिंग में विराट 7वें नंबर पर, गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं सिराज
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम 887 अंकों के साथ पहले नंबर पर जमे हुए हैं। टॉप-10 में तीन भारतीय जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। पांचवें नंबर पर शुभमन गिल (738), सातवें नंबर पर विराट कोहली (719) और आठवें नंबर पर रोहित शर्मा (707) ने कब्जा जमा रखा है। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज (तीसरे , 691 अंक) टॉप-10 में एकमात्र भारतीय हैं। वहीं टॉप-10 वनडे ऑलराउंडर्स में एक भी भारतीय नहीं है।
टीम रैंकिंग में भारत अव्वल, इंग्लैंड से मिल रही कड़ी चुनौती
टी-20 टीम रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम 267 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है। दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड (261) से भारत को कड़ी चुनौती मिल रही है। दोनों के बीच केवल 6 अंकों का फासला है। सूची में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (255), चौथे नंबर पर पाकिस्तान (255) और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड (252) की टीम है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (251), वेस्टइंडीज (237), श्रीलंका (236), बांग्लादेश (227) और अफगानिस्तान (220) का नंबर है।