Page Loader
टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे केन विलियमसन, हेजलवुड बने वनडे के नंबर एक गेंदबाज
केन विलियमसन टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@icc)

टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे केन विलियमसन, हेजलवुड बने वनडे के नंबर एक गेंदबाज

Mar 22, 2023
02:43 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नई रैकिंग घोषित की है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को बड़ा फायदा हुआ है और वह टेस्ट रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नए नंबर एक गेंदबाज बने हैं। विलियमसन ने स्टीव स्मिथ की जगह ली है। जो रूट और बाबर आजम को भी रैंकिग में 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है।

प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं विलियमसन 

विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वह न्यूजीलैंड के लिए 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं, जिन्होंने 112 टेस्ट में 7,683 रन बनाए हैं। वह पिछले 3 टेस्ट में 132, 121 और 215 का शानदार स्कोर बना चुके हैं। हेजलवुड अभी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। वनडे में वह 108 विकेट ले चुके हैं।

भारतीय टीम 

शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंचे 

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 733 अंक हैं। रोहित शर्मा को भी 1 पायदान का फायदा हुआ है और वह 9वें स्थान पर हैं। गिल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने 23 मुकाबले खेले हैं और 67.05 की शानदार औसत से 1,274 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह अभी कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं।

बल्लेबाजी

इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे विलियमसन 

साल 2023 में विलियमसन का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 69.50 की औसत से 556 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 दोहरा शतक लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन का रहा है। विलियमसन ने इस दौरान 58 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विलियमसन शानदार लय में है। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नजर आएंगे।

IPL

हेजलवुड भी IPL खेलते नजर आएंगे 

चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे हेजलवुड IPL खेलते नजर आएंगे। उन्होंने IPL में 24 मैच खेले हैं और 22.94 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 8.02 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 का रहा है। हेजलवुड टेस्ट टीम के साथ भारत आए थे, लेकिन वह वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। इसके बाद वह वनडे क्रिकेट में भी टीम का हिस्सा नहीं बने। IPL में हेजलवुज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं।

फायदा

इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा 

न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउथी ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 विकेट लिए थे। वह टेस्ट रैकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मैट हेनरी ने भी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 31वें स्थान पर आ गए हैं। वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इमाम उल हक वनडे रैकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ियों के रैकिंग पर एक नजर 

सूर्यकुमार यादव टी-20 की रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं। वनडे में विराट कोहली 8वें स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का दबदबा कायम है। वह 869 अंक के साथ नंबर एक पर बने हुए हैं। टेस्ट टीम के ऑलराउंडरों की रैकिंग में भी पहले पायदान पर भारतीय खिलाड़ी है। रविंद्र जडेजा 431 अंकों के साथ के साथ पहले पायदान पर बने हैं।