
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: केन विलियमसन ने लगाया दोहरा शतक, 8,000 रन भी पूरे किए
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में केन विलियमसन ने शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का छठा दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
विलियमसन ने 296 गेंदों में 215 रन बनाए और प्रभात जयसूर्या का शिकार बन।
पहले दिन सिर्फ 48 ओवर का खेल हुआ था, लेकिन दूसरे दिन विलियमसन ने कमाल की पारी खेली।
आइए उनके आंकड़ो पर नजर डालते हैं।
दोहरा शतक
न्यूजीलैंड के लिए 8,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 94वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और 55.14 की औसत से 8,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
वह न्यूजीलैंड की टीम के लिए 8,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं, जिन्होंने 112 टेस्ट में 7,683 रन बनाए हैं। उनका औसत 44.66 का रहा है।
रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा (6) दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे स्थान पर ब्रेंडन मैकुलम हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4 दोहरे शतक लगाए हैं।
इसी के साथ विलियमसन ने ग्रीम स्मिथ (5), जो रूट (5), राहुल द्रविड़ (5) और एलिस्टर कुक (5) दोहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 12 दोहरे शतक लगाए हैं।
शतक
विलियमसन ने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया
न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले विलियमसन के अब 94 टेस्ट में 28 शतक हो गए हैं।
टेस्ट शतकों के मामले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, माइकल क्लार्क, हाशिम अमला की बराबरी कर ली है।
सक्रिय खिलाड़ियों में केवल इंग्लैंड के रूट (29) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (30) के नाम उनसे अधिक टेस्ट शतक हैं। टेस्ट मे सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 51 टेस्ट शतक लगाए हैं।
प्रदर्शन
कैसा रहा है विलियमसन का हालिया प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने सीरीज के आखिरी टेस्ट में 4 और 132 के स्कोर किए थे।
इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने फिर शतक जड़ दिया था। दूसरी पारी में विलियमसन ने 121 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
वह लगातार तीसरे टेस्ट में 100+ का स्कोर बनाया है।