ICC रैंकिंग: विराट कोहली को वनडे में हुआ फायदा, टी-20 में सूर्यकुमार ने बनाया नया कीर्तिमान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली समेत कुछ भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। दूसरी तरफ बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने टॉप-10 में वापसी की है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में बड़ी पारी खेली थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय बन गए हैं। आइए रैंकिंग्स में हुए प्रमुख बदलावों पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजों में कोहली और रोहित को हुआ फायदा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे में कोहली ने शानदार शतक लगाया था। उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ है और वह अब 726 रेटिंग अंको के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मैच में 87 गेंदों में 113 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में 83 रन बनाए थे। वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर आजम 891 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।
वनडे में मोहम्मद सिराज ने टॉप-20 में किया प्रवेश
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे रैंकिंग में चार पायदान का फायदा हुआ है और वह 605 रेटिंग अंको के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह वनडे में भारत के शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 30 रन देकर दो विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (744) शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बने हुए हैं। वनडे में टॉप-10 गेंदबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टी-20 में सूर्यकुमार ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वोच्च रेटिंग अंक वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है। सूर्यकुमार के अब 908 रेटिंग अंक हो गए हैं। बता दें, कोहली 897 रेटिंग अंक हासिल कर चुके हैं। सूर्यकुमार के अलावा इस समय टॉप-10 बल्लेबाजों (टी-20 में) में कोई अन्य भारतीय मौजूद हैं।
मलान के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे सूर्यकुमार
इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे बेहतर रेटिंग (915) हासिल करने का रिकॉर्ड है। इस समय 908 रेटिंग अंक रखने वाले सूर्यकुमार के पास मलान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा। वह उनसे महज सात अंक पीछे हैं।
टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने लगाई छलांग
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों की पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ है। वह अब चार पायदान की छलांग के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 770 रेटिंग अंक हैं। इस सूची में शीर्ष पर उनके साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (929) बने हुए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ ने (892) ने दूसरा स्थान बरकरार रखा है।