Page Loader
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, बने सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्वाइंट वाले भारतीय
सूर्यकुमार यादव ने हासिल की शानदार उपलब्धि (फोटो: ट्विटर/@surya_14kumar)

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, बने सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्वाइंट वाले भारतीय

Jan 11, 2023
01:18 pm

क्या है खबर?

सूर्यकुमार यादव ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन को लगातार जारी रखा है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में सूर्या ने आखिरी मैच में शतक लगाया था। इस शतक का फायदा उन्हें ताजा ICC रैंकिंग में हुआ है। वह टी-20 में नंबर एक बल्लेबाज बने रहने के साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। सूर्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

रिकॉर्ड

सूर्या ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

908 रेटिंग प्वाइंट के साथ सूर्या सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 897 रेटिंग अंक हासिल किए हुए हैं। 01 जनवरी, 2022 से लेकर अब तक सूर्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 34 मैचों में 1,334 रन बनाए हैं और उनके अलावा दुनिया का कोई बल्लेबाज 1,000 रन नहीं बना सका है।