विराट कोहली ने लगाया अपना 45वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया है। अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का 45वां शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 80 गेंदों का सहारा लिया। अपनी पारी के दौरान कोहली भाग्यशाली रहे और उन्हें दो आसान जीवनदान भी मिले। उन्होंने 87 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए।
सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
कोहली का यह भारतीय जमीं पर खेलते हुए 20वां वनडे शतक है। वह घरेलू वनडे मैचों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के भारत में लगाए वनडे शतकों की बराबरी कर ली है। कोहली और सचिन के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने घर पर खेलते हुए 14 शतक लगाए हैं।
कोहली ने वनडे में सबसे तेज 12,500 रन पूरे किये
अपनी शतकीय पारी के दौरान कोहली ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपने 12,500 रन का आंकड़ा पार किया है। वह इस आंकड़े को पार करने वाले विश्व के छठे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने 257वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की है और वह सबसे तेज 12,500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने सचिन (310 पारी) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है।
दो देशों के खिलाफ नौ वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
कोहली का यह श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में नौवां शतक है। वह दो देशों के खिलाफ कम नौ शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी नौ शतक लगाए हैं। उनके अलावा सिर्फ सचिन ने एक देश के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं। कोहली ने घर पर खेलते हुए 99वीं पारी में 20 शतक लगाए हैं। उन्होंने सचिन से तेज यह आंकड़ा छूआ है।
श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली को श्रीलंका की टीम बेहद पसंद आती है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में 61.39 की औसत और 91.95 की स्ट्राइक रेट से 2,333 रन बनाए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा नौ शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ आठ शतक लगाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर ने श्रीलंका के खिलाफ सात शतक लगाए हैं।
कोहली ने लगाया 73वां अंतरराष्ट्रीय शतक
कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह कुल 73वां शतक है। वह टेस्ट में 27 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक लगा चुके हैं। वह सचिन (100) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद इस सूची में रिकी पोंटिंग (71) हैं। कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 50 ओवर के प्रारूप में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन (49) ने लगाए हैं।
कोहली ने लगाया लगातार दूसरा वनडे शतक
कोहली का यह लगातार दूसरे वनडे में शतक है। इससे पहले उन्होंने अपने पिछले वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 113 रन बनाए थे। उन्होंने लम्बे समय के बाद लगातार दो वनडे शतक जड़े हैं।