IPL 2022: कैसा रहा सबसे ज्यादा महंगे बिके खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस (GT) ने जीत लिया है। डेब्यू सीजन में हार्दिक पंड्या की टीम ने इतिहास रच दिया है। इस सीजन में दो नई टीमें जोड़ी गई थी और इसी कारण मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। बड़ी नीलामी में कई खिलाड़ियों के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी थी। आइए जानते हैं इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन किया।
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदते हुए सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। कुल मिलाकर वह लीग में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय बने थे। किशन ने लगातार दो अर्धशतक के साथ सीजन की शुरुआत भी शानदार तरीके से की थी, लेकिन बाद में उनकी फॉर्म में गिरावट आई। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 418 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था और फिर अपना कप्तान भी बनाया था। उनकी कप्तानी में कोलकाता 14 में से आठ मैच गंवाते हुए सातवें स्थान पर रही। अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 30.85 की औसत के साथ 401 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे।
लियाम लिविंगस्टोन IPL के इतिहास में तीसरे सबसे महंगे दाम में बिकने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बने थे। उन्हें इस नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि देकर अपने साथ शामिल किया था। उन्होंने 14 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 437 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 182 का रहा। इसके अलावा उन्होंने 23 ओवर की गेंदबाजी में छह विकेट भी हासिल किए थे।
हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, निकोलस पूरन और शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा गया था। हसरंगा इनमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे जो 26 विकेट लेकर सीजन के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हर्षल ने 19 और शार्दुल ने 15 विकेट लिए। शार्दुल की बात करें तो वह काफी महंगे भी रहे। पूरन ने 13 पारियों में 144.33 की स्ट्राइक-रेट के साथ 306 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।