पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसुफ पठान भी मिले कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी
कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं और एक बार फिर से तमाम लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बीते शनिवार की सुबह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे सचिन तेंदुलकर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद शनिवार की रात में ही पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसुफ पठान ने भी खुद के पॉजिटिव होने की बात का खुलासा किया। पठान ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है।
पठान ने जारी किया अपना बयान
पठान ने ट्विटर पर बताया कि हल्के लक्षणों के बाद उन्हें जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने आगे बताया, "रिपोर्ट आने के बाद मैंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है और सभी जरूरी निर्देशों और दवाइयों को ले रहा हूं। मेरे संपर्क में आए लोगों से प्रार्थना है कि सभी लोग जल्दी से जल्दी अपनी जांच करवा लें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।"
युसुफ द्वारा किया गया ट्वीट
शनिवार की सुबह सचिन मिले थे कोरोना पॉजिटिव
शनिवार की सुबह सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पोस्ट के जरिए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा किया था। सचिन भी खुद को अपने घर में क्वारंटाइन किए हुए हैं। उनको भी हल्के लक्षण के बाद पॉजिटिव पाया गया है। आपको बता दें कि सचिन और युसुफ रायपुर में साथ में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे थे। इस सीरीज में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों की चिंता जरूर बढ़ी होगी।
पिछले महीने पठान ने लिया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
पठान ने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और इसके कुछ दिनों बाद ही वह रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते दिखे थे। 38 वर्षीय पठान को 2012 के बाद से भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था। पठान ने 20 साल के घरेलू करियर में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया है। पिछले 1-2 सालों से वह घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे।
ऐसा रहा पठान का अंतरराष्ट्रीय करियर
2007 टी-20 विश्व कप फाइनल में पठान ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 22 टी-20 मैचों में 236 रन बनाए और 13 विकेट हासिल किए। 2008 में वनडे डेब्यू करने वाले पठान ने 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाने के साथ 33 विकेट भी हासिल किए। पठान ने वनडे में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। मार्च 2012 में पठान ने आखिरी वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 62,714 नए मामले सामने आए और 312 मरीजों की मौत हुई है। बीते शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 62,258 मामले सामने आए और 291 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले देश में काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और कुछ राज्यों ने अपने-अपने यहां लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की शुरुआत भी कर दी है।