IPL 2023 फाइनल: GT ने CSK को दिया 215 रनों का लक्ष्य, सुदर्शन की शानदार पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर बनाया है। यह IPL फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है।
GT से साई सुदर्शन ने 96 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिद्धिमान साहा ने 54 रनों का योगदान दिया।
CSK की ओर से मतीशा पथिराना ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
आइए GT की पारी पर नजर डालते हैं।
GT
GT ने की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT को शुभमन गिल और साहा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए विपक्षी गेंदबाजों की पिटाई की।
शुरुआती 6 ओवरों के बाद GT ने बिना विकेट गंवाए 62 रन बना लिए थे।
इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे गिल 20 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर 66 रन के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें रविंद्र जडेजा ने स्टंप आउट कराया।
जानकारी
गिल ने इस सीजन में बनाए 890 रन
गिल ने IPL 2023 में 17 मैचों में 59.33 की औसत से सर्वाधिक 890 रन बनाए। वह IPL के एक सीजन में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। एक सीजन में उनसे ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली (973, IPL 2016) ने बनाए हैं।
साहा
साहा ने खेली अर्धशतकीय पारी
साहा ने शुरुआत से ही आक्रामक शैली में बल्लेबाजी की। उन्होंने पारी का दूसरा फेंकने आए दीपक चाहर के ओवर में 16 रन बटोरकर अच्छी लय के संकेत दे दिए।
उन्होंने 36 गेंदों में मौजूदा सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे साहा 131 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 39 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए।
सुदर्शन
शतक से चूके सुदर्शन, खेली शानदार पारी
जब GT ने 66 रन के स्कोर पर गिल का विकेट खोया था, तब सुदर्शन बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने 33 गेंदों में IPL 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
इस बीच उन्होंने साहा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी भी की।
इसके बाद उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 81 रनों की साझेदारी की।
वह 47 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए।
गेंदबाजी
ऐसी रही CSK की गेंदबाजी
CSK से चाहर महंगे साबित हुए। उन्होंने 9.50 की इकॉनमी रेट से 38 रन देते हुए साहा का विकेट चटकाया।
रविंद्र जडेजा ने भी अपने 4 ओवरों में 38 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
तीक्षना आज कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 9 की इकॉनमी रेट से 36 रन खर्च किए।
तुषार देशपांडे सबसे खर्चीले साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 56 रन लुटाए।