IPL 2022: जानें पंजाब किंग्स का पूरा शेड्यूल, टीम और अन्य बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) अपना पहला मैच 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलेगी। PBKS अब तक खिताब नहीं जीत सकी है और नए कप्तान मयंक अग्रवाल की कप्तानी में टीम इतिहास बदलना चाहेगी। बता दें पिछले सीजन में केएल राहुल पंजाब के कप्तान थे, जो आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की अगुवाई करेंगे। आइए जानते हैं सीजन के लिए कैसा है PBKS का पूरा शेड्यूल।
ऐसा है PBKS का कार्यक्रम
27 मार्च: PBKS बनाम RCB 1 अप्रैल: PBKS बनाम KKR 3 अप्रैल: PBKS बनाम CSK 8 अप्रैल: PBKS बनाम GT 13 अप्रैल: PBKS बनाम MI 17 अप्रैल: PBKS बनाम SRH 20 अप्रैल: PBKS बनाम DC 25 अप्रैल: PBKS बनाम CSK 29 अप्रैल: PBKS बनाम LSG 3 मई: PBKS बनाम GT 7 मई: PBKS बनाम RR 13 मई: PBKS बनाम RCB 16 मई: PBKS बनाम DC 22 मई: PBKS बनाम SRH
मयंक की कप्तानी में चुनौती पेश करेगी पंजाब
PBKS ने नीलामी से पहले केवल दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था। उन्होंने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ और अर्शदीप सिंह को चार करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। PBKS ने मयंक को रिटेन करने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौपीं है। मयंक इससे पहले पंजाब के उप-कप्तान रह चुके हैं और पिछले सीजन में राहुल की अनुपस्थिति के दौरान भी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।
PBKS ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
PBKS ने इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा और वह इस नीलामी में टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इसके बाद कगीसो रबाडा दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें 9.25 करोड़ रुपये मिले। शाहरुख खान को नौ करोड़ रुपये देकर वापस लाया गया है। भारतीय ओपनर शिखर धवन को भी 8.25 करोड़ रुपये मिले हैं। इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो को 6.75 करोड़ तो वहीं ओडियन स्मिथ को छह करोड़ रुपये मिले हैं।
ऐसी है पंजाब की पूरी टीम
मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगीसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत ब्रार, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, अथर्व ताइडे, वैभव अरोड़ा, भानुका राजपक्षे, बेनी होवेल, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा और अंश पटेल।
ऐसी हो सकती है PBKS की प्लेइंग इलेवन
PBKS मयंक और धवन से ओपनिंग करा सकती है। बेयरेस्टो विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। शाहरुख, लिविंगस्टोन और स्मिथ को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है। युवा राजा बावा ऑलराउंडर हो सकते हैं। रबाडा तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका साथ देने के लिए अर्शदीप मौजूद रहेंगे। स्पिन विभाग में बाएं हाथ के बरार और लेग-स्पिनर चाहर दिखाई दे सकते हैं।