IPL 2022: मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने अपना कप्तान बनाया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने मयंक अग्रवाल को अपना कप्तान नियुक्त किया है। उन्हें बड़ी नीलामी से पहले ही PBKS ने रिटेन किया था। PBKS ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये ऐलान किया है। बता दें पिछले सीजन में केएल राहुल पंजाब के कप्तान थे, जो आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मयंक इससे पहले पंजाब के उप-कप्तान रह चुके हैं और पिछले सीजन में राहुल की अनुपस्थिति के दौरान भी टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कप्तान की नियुक्ति पर कहा, "मयंक 2018 से टीम के साथ हैं और पिछले दो सालों से नेतृत्व समूह का एक अभिन्न अंग रहे हैं। वह मेहनती, उत्साही खिलाड़ी है, जिसमें एक कप्तान के लिए आवश्यक सभी गुण हैं।"
कप्तान बनने पर मयंक ने कहा, "मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व महसूस हो है। मुझे टीम की कप्तानी करने का अवसर मिलने पर खुशी हो रही है। हमारे पास कुछ बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं, साथ ही कई प्रतिभाशाली युवा भी हैं जो इस अवसर का लाभ उठाना चाहेंगे। मैं टीम प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे टीम का नेतृत्व करने की नई भूमिका सौंपी है।"
मयंक ने अब तक IPL में 100 मैच खेले हैं, जिसमें 23.41 की औसत और 135.47 की स्ट्राइक रेट से 2,131 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
2011 से IPL खेल रहे अग्रवाल ने 2018 में पंजाब की टीम को ज्वाइन किया था। इसके बाद से उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। पंजाब के लिए पहले सीजन में 11 मैचों में केवल 120 रन बना पाने वाले अग्रवाल ने पिछले दो सीजन में लगातार 400 से अधिक रन बनाए हैं। 2020 में उन्होंने अपना पहला IPL शतक भी लगाया था। पिछले तीन सीजन में उनका स्ट्राइक-रेट भी 140 से अधिक का रहा है।
मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, कगीसो रबाडा, जॉनी बेयरेस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत ब्रार, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, अथर्व ताइडे, वैभव अरोड़ा, भानुका राजपक्षे, बेनी होवेल, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा और अंश पटेल।
पंजाब की टीम अब तक एक भी बार IPL का खिताब नहीं जीत सकी है। उनका सबसे बेहतर सीजन IPL 2014 रहा था, जब टीम उपविजेता रही थी। IPL के शुरुआती सीजन में भी पंजाब सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। दो सीजन को छोड़कर 12 सीजन में पंजाब प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी है। पिछले तीन सीजन में टीम लगातार छठे स्थान पर रही थी।