Page Loader
IPL 2022: कौन हैं पंजाब किंग्स में शामिल किए गए ओडियन स्मिथ?
तस्वीर- Twitter/@odeansmith23

IPL 2022: कौन हैं पंजाब किंग्स में शामिल किए गए ओडियन स्मिथ?

Feb 13, 2022
02:08 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के गेंदबाजी ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को खरीदने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी के दूसरे दिन कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिली। एक करोड़ रुपये आधार मूल्य वाले स्मिथ को आखिरकार पंजाब किंग्स (PBKS) ने छह करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल कर लिया। वह अगले सीजन में अपना IPL डेब्यू करेंगे। उनके अब तक के क्रिकेटिंग करियर पर एक नजर डालते हैं।

CPL 2021

CPL के पिछले सीजन में स्मिथ ने बटोरीं थी सुर्खियां

CPL के आखिरी सीजन में 25 साल के स्मिथ ने सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने गुयाना अमेजन वारियर्स की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में 14.88 की औसत और 7.54 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए थे। वह CPL 2021 में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। बता दें कि रवि रामपाल CPL के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (19) वाले गेंदबाज थे।

टी-20 करियर

स्मिथ का टी-20 करियर और CPL में प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने अब तक 33 टी-20 मैचों में 24.69 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है। स्मिथ ने अब तक कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में 25 मैच खेले हैं, जिसमें 22.48 की औसत से 29 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच वह खर्चीले साबित (इकॉनमी रेट- 22.48) हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय करियर

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

स्मिथ ने अब तक आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 33.85 की औसत से सात विकेट ले लिए हैं। वह निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं वहीं पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्मिथ ने 20.33 की औसत और 5.04 की इकॉनमी रेट से छह विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ इसी साल किया था।

बनाम भारत

ऐसा रहा स्मिथ का हालिया प्रदर्शन

स्मिथ ने भारत के खिलाफ दो वनडे मैच खेले और अपने ऑलराउंड खेल से प्रभावित किया था। सीरीज के दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट लिए और बल्ले से 24 रन बनाए थे। वहीं अंतिम वनडे मैच में स्मिथ ने गेंदबाजी में 36 रन देकर एक विकेट लिया। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 18 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाए हैं।