अमेरिका में खेलने के लिए इन चार भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
अमेरिका में क्रिकेट को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। विदेशी खिलाड़ियों को लुभावने ऑफर देकर अमेरिका में क्रिकेट खेलने के लिए बुलाया जा रहा है। बहुत से क्रिकेटर्स को उनके देश में अधिक मौके नहीं मिलते थे तो ऐसे क्रिकेटर्स भी अब अमेरिका पहुंच रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों की संख्या भी अमेरिका में देखने को मिल रही है। एक नजर डालते हैं उन चार भारतीय क्रिकेटर्स पर जिन्होंने अमेरिका में खेलने के लिए संन्यास लिया है।
सबसे पहले स्मित पटेल ने लिया संन्यास
2012 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज रहे स्मित पटेल ने मई में ही 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने ऐसा कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए किया था। इसके बाद वह अमेरिका के माइनर लीग क्रिकेट में खेलने के लिए पहुंचेगे। उनके पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड है क्योंकि उनका परिवार 2010 से ही वहां रह रहा है।
चंद का संन्यास रही सबसे बड़ी खबर
बीते 13 अगस्त को 2012 अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान रहने वाले उन्मुक्त चंद ने भी घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और फिर उन्होंने माइनर लीग क्रिकेट के साथ डील साइन की थी। अगले ही दिन चंद ने MLC डेब्यू किया था, लेकिन डेब्यू मैच अच्छा नहीं रहा था। हालांकि, बीते रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने 56 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
2010 अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले शर्मा ने भी छोड़ा भारतीय क्रिकेट
बीते शनिवार को दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनन शर्मा ने भी घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। शर्मा ने 59 लिस्ट-ए मैचों में 560 रन बनाए हैं और साथ ही 78 विकेट भी हासिल किए हैं। 26 टी-20 मैचों में उन्होंने 131 रन बनाने के साथ 32 विकेट भी लिए हैं। 35 फर्स्ट-क्लास मैचों में शर्मा ने 1,208 रन बनाने के साथ 113 विकेट भी हासिल किए हैं।
अब हरमीत के संन्यास लेनेे की खबर भी आई सामने
2012 अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हरमीत सिंह के संन्यास लेने की बात भी अब सामने आई है। पिछले एक साल से अमेरिका में रह रहे हरमीत ने जुलाई में ही भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हरमीत ने 31 फर्स्ट-क्लास मैचों में 87 विकेट लिए हैं। वह मुंबई और त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। अब वह अमेरिका के लिए खेलने की उम्मीदों में हैं।