अमेरिका में खेलेगा भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप जीत चुका एक और खिलाड़ी
अमेरिकी क्रिकेट से जुड़ने के लिए भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई ना कोई भारतीय क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट को छोड़कर अमेरिका का दामन थाम रहा है। ताजा मामला है 28 साल के स्पिनर हरमीत सिंह का जो अब अमेरिका में सिएट थंडरबोल्ट के लिए खेलते दिखेंगे। बीते 10 दिनों के भीतर अमेरिकी क्रिकेट से जुड़ने वाले हरमीत तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं।
मुंबई के लिए खेलते थे हरमीत
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हरमीत ने 31 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34.18 की औसत के साथ 87 विकेट लिए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में भी 733 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल रहा है। हरमीत अमेरिकी क्रिकेट से जुड़ने वाले 2012 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के तीसरे सदस्य बने हैं। हरमीत पिछले साल ही अमेरिका चले गए थे।
मुंबई में अधिक मौके नहीं मिलने के कारण अमेरिका आया- हरमीत
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हरमीत ने कहा मुंबई के लिए खेलने का मौका नहीं मिलने के कारण उन्होंने संन्यास लिया है। उन्होंने आगे कहा, "यहां क्रिकेट खेलने के लिए मुझे अच्छे पैसे मिल रहे हैं और क्रिकेट का स्तर भी काफी अच्छा है। यदि आप लगातार 30 महीने अमेरिका में रह जाते हैं तो फिर राष्ट्रीय टीम में खेलने लायक हो जाएंगे। मैंने 12 महीने पूरे कर लिए हैं और अब 18 महीने बचे हैं।"
मुंबई में लगातार अनदेखा किया गया- हरमीत
हरमीत ने बताया कि 2009 में डेब्यू करने के बावजूद वह मुंबई के लिए केवल नौ ही मैच खेल सके। 2017 में त्रिपुरा की ओर से खेलते हुए उन्होंने पहली बार पूरा रणजी सीजन खेला था। उन्होंने बताया, "मुझे दूसरे प्रदेश जाने नहीं दिया गया और प्रैक्टिस मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मुझे चुना नहीं जाता था। मैंने उनसे इस तरह बेइज्जत नहीं करने के लिए बोला था।"
ये भारतीय क्रिकेटर जा चुके हैं अमेरिका
2012 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम में विकेटकीपर रहे स्मित पटेल भारतीय क्रिकेट छोड़कर अमेरिका जाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे। इसके बाद पिछले हफ्ते 2012 अंडर-19 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने मात्र 28 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। दो दिन पहले चंद और पटेल के साथी रहे मनन शर्मा ने भी 30 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट छोड़ दिया।