कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे भारत के स्मित पटेल, जीत चुके हैं अंडर-19 विश्वकप
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के लिए सभी टीमों का ऐलान बीते शुक्रवार को हो चुका है। इस बीच भारत की ओर से अंडर-19 विश्व कप जीत चुके विकेटकीपर बल्लेबाज स्मित पटेल भी CPL में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें बारबाडोस ट्राइडेंट्स के स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें CPL 2021 की शुरुआत 28 अगस्त से होनी है। आइये एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
अंडर-19 विश्व कप फाइनल में स्मित ने लगाया था अर्धशतक
भारत की अंडर-19 टीम ने साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में विश्व कप जीता था, स्मित उस टीम का हिस्सा थे। स्मित ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए थे। उन्होंने कप्तान उन्मुक्त के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 130 रनों अविजित साझेदारी की थी और खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे स्मित
उन्होंने घरेलू क्रिकेट में गुजरात, गोवा, त्रिपुरा और बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं स्मित इस साल की शुरुआत में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेले थे। उन्होंने अब तक 28 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 31 की औसत से 708 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 73 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 43 लिस्ट-A मैचों में स्मित ने 32 की औसत से 1,234 रन अपने नाम किए हैं।
ऐसा है बारबाडोस ट्राइडेंट्स का पूरा स्क्वाड
CPL में स्मित की टीम में क्रिस मॉरिस, जेसन होल्डर और मोहम्मद आमिर जैसे बड़े नाम मौजूद है। उनकी मौजूदा टीम ट्राइडेंट्स दो बार CPL का खिताब भी जीत चुकी है। बारबाडोस ट्राइडेंट्स स्क्वाड: क्रिस मॉरिस, जेसन होल्डर, थिसारा परेरा, मोहम्मद आमिर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, ओशाने थॉमस, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर, आजम खान, रेमन रीफर, जस्टिन ग्रीव्स, एशले नर्स, शफीकुल्लाह गफारी, नईम यंग, जोशुआ बिशप और स्मित पटेल।
स्मित CPL में हिस्सा लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय होंगे
28 वर्षीय स्मित CPL में हिस्सा लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय होंगे। उनसे पहले प्रवीण ताम्बे CPL 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स से खेल चुके हैं।
28 अगस्त से 19 सितंबर तक खेली जाएगी लीग
इस बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 की शुरुआत 28 अगस्त से होनी है। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने यह पुष्टि की है। पिछली बार की तरह इस बार भी CPL का आयोजन बायो बबल में किया जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट को इस बार त्रिनिदाद और टोबैगो से सेंट किट्स एंड नेविस में शिफ्ट कर दिया गया है।