IPL 2022: पांच स्पिन गेंदबाज जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होनी है। इस बार कुल 10 टीमें खिताब के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी। पिछले कुछ समय में टी-20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों का प्रभाव देखने को मिला है। फटाफट क्रिकेट के बीच भी स्पिनरों ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। इस बार भी लीग में कुछ बेहतरीन स्पिनर खेलते हुए नजर आएंगे, उन पर एक नजर डालते हैं।
युजवेंद्र चहल
पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से धूम मचाने वाले युजवेंद्र चहल IPL 2022 में अपनी नई टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) से खेलेंगे। चहल मैच जिताऊ गेंदबाज हैं और अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। उन्होंने 114 मैचों में 22.28 की औसत और 7.59 की इकॉनमी रेट से 139 विकेट लिए हैं। IPL 2021 में चहल ने 15 मैचों में 20.77 की औसत और 18 विकेट लिए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
चहल RCB की ओर से 100 से अधिक विकेट (139) वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उनके बाद विनय कुमार दूसरे सर्वाधिक सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने RCB की ओर से 80 विकेट लिए थे।
राशिद खान
अफगानिस्तान के राशिद खान IPL 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस से खेलेंगे। वह घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और अपनी गुगली से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं। 2017 से लेकर 2021 तक राशिद ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेले 76 मैचों में 93 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.33 की रही है। IPL 2021 में राशिद ने SRH से 14 मैचों में 6.69 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए थे।
वरुण चक्रवर्ती
IPL 2022 में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। बता दें चक्रवर्ती को KKR ने नीलामी से पहले ही रिटेन किया था और वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे। चक्रवर्ती ने IPL में 31 मैचों में 6.82 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 6.53 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए थे।
रवि बिश्नोई
युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और प्रभावित किया था। वह आगामी सीजन में अपनी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। IPL 2020 बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया था और नौ मैचों में 12 विकेट लिए थे। इस बीच उनकी इकॉनमी 6.38 की रही थी। वहीं पिछले सीजन में IPL के पिछले सीजन में बिश्नोई ने 14 मैचों में 7.37 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए थे।
राहुल चाहर
पिछले कुछ समय में निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए राहुल चाहर को भारतीय टीम प्रबंधन ने भरोसा जताते हुए टी-20 विश्व कप 2021 की टीम में जगह दी थी। वह IPL में इस बार पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे। 75 लाख रुपये के आधार मूल्य वाले राहुल को पंजाब ने 5.75 करोड़ रुपये चुकाकर अपने साथ जोड़ा था। चाहर ने अब तक 42 IPL मैचों में 25.97 की औसत और 7.44 की इकॉनमी रेट से 43 विकेट लिए हैं।