Page Loader
ये हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पांच सबसे कम लंबाई वाले क्रिकेटर्स

ये हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पांच सबसे कम लंबाई वाले क्रिकेटर्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 08, 2019
09:40 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों का बोलबाला काफी रहा है और हमने देखा है कि गेंदबाजों की ही तरह बल्लेबाजों की लंबाई भी काफी मायने रखती है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्सर देखा गया है कि छोटे कद के बल्लेबाजों ने भी खूब धाक जमाई है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की लंबाई भी बहुत ज़्यादा नहीं है। एक नजर डालते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पांच सबसे छोटी लंबाई वाले क्रिकेटर्स पर।

#1

इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाला सबसे छोटा खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका में जन्में विकेटकीपर बल्लेबाज क्रूगर वान विक ने अफ्रीका में लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद न्यूजीलैंड का रुख किया। चार फीट सात इंचे लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे छोटे खिलाड़ी वान विक को 2012 में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। वह न्यूजीलैंड के लिए केवल नौ टेस्ट मैच ही खेल सके जिसमें उन्होंने 341 रन बनाए हैं।

#2

दूसरे विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाला इंग्लिश क्रिकेटर

लगभग पांच फीट लंबे वाल्टर कोर्नफोर्ड ने 1921 में अपना काउंटी करियर शुरु किया था, लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध में बुला लिए जाने के कारण उनका करियर छोटा हो गया। विकेटकीपर बल्लेबाज को कम लंबाई के कारण 'टिच' निकनेम से बुलाया जाता था। वह इंग्लैंड के लिए मात्र चार इंटरनेशनल मुकाबले ही खेल सके, लेकिन उन्होंने 450 से ज़्यादा काउंटी मुकाबले खेले थे।

#3

बांग्लादेश के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक

पांच फीट दो इंच लंबे बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपने देश के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। भले ही मुशफिकुर की लंबाई काफी कम है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी बेहद शानदार है। 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले रहीम लॉर्ड्स पर टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। बांग्लादेशी विकेटकीपर ने 67 टेस्ट में 4,029, 216 वनडे मैचों में 6,100 और 83 टी-20 में 1,265 रन बनाए हैं।

#4

टेस्ट क्रिकेट का सबसे युवा विकेटकीपर

17 साल 153 दिनों की उम्र में इंग्लैंड में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पांच फीट दो इंच लंबे पार्थिव पटेल टेस्ट क्रिकेट के सबसे युवा विकेटकीपर बने थे। पटेल लंबे समय से भारतीय क्रिकेट में बने हुए हैं, लेकिन एमएस धोनी की मौजूदगी ने उन्हें ज़्यादा मुकाबले नहीं खेलने दिए हैं। पार्थिव ने 25 टेस्ट में 934, 38 वनडे मैचों में 736 और दो टी-20 मैचों में 36 रन बनाए हैं।

#5

टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाला पहला बांग्लादेशी बल्लेबाज

लगभग पांच फीट तीन इंच लंबे बांग्लादेशी बाएं हाथ के बल्लेबाज मोमिनुल हक को टेस्ट क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है। मोमिनुल टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं। मोमिनुल ने टेस्ट की लगातार 11 पारियों में अर्धशतक लगाए हैं। मोमिनुल ने 36 टेस्ट में 2,613, 28 वनडे मैचों में 557 और छह टी-20 मैचों में 60 रन बनाए हैं। हाल ही में उन्हें बांग्लादेशी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है।