भारत बनाम बांग्लादेश: कप्तान रोहित शर्मा ने बताई पहले टी-20 में भारत की हार की वजह
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली। भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फील्डिंग और DRS के गलत फैसलों के हार का जिम्मेदार ठहराया। जानिए रोहित ने क्या कुछ कहा।
DRS के फैसलों को लेकर हमसें बड़ी गलतियां हुई- रोहित
भारत की हार के बाद पोस्ट मैच कार्यक्रम में रोहित शर्मा ने कहा कि खराब फील्डिंग और DRS के गलत फैसलों के कारण टीम को हार झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा, "पिच को देखते हुए यह एक रक्षात्मक स्कोर था। हमने मैदान पर कई गलतियां की और मैच गवां दिया। कई खिलाड़ी अनुभवहीन थे, लेकिन वे अपनी इन गलतियों से सीखेंगे और शायद अगली बार यह गलतियां न करें। DRS को लेकर हमसें आज काफी बड़ी गलतियां हुई।"
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को दी जीत की बधाई
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने बांग्लादेश की जीत की बधाई भी दी। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश इस जीत की हकदार थी। मैच की शुरुआत से ही वे खेल में आगे रहे। जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा।"
रोहित शर्मा ने की युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ
टीम में लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "चहल का इस फॉर्मेट में हमेशा स्वागत है। वह टीम के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने साबित किया है कि मिडिल ओवर में उनकी क्या उपयोगिता है, खासकर तब जब बल्लेबाज सेट हो जाते हैं। चहल जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और इस वजह से कप्तान के लिए भी थोड़ी आसानी हो जाती है।"
DRS के फैसलों पर रोहित ने किया पंत का बचाव
हालांकि, रोहित शर्मा ने मैच के दौरान मुशफिकुर रहीम और सौम्य सरकार के गलत DRS पर ऋषभ पंत का बचाव भी किया। उन्होंने कहा, "रहीम वाला DRS मैंने पंत के कहने पर नहीं लिया था। लेकिन जब आप सही स्थिति में नहीं होते हैं, तो आपको गेंदबाज और विकेटकीपर पर भरोसा करना होता है, ताकि सही फैसला लिया जा सके।" उन्होंने आगे कहा, "पंत अभी काफी युवा हैं, उन्होंने सिर्फ 10-12 मैच ही खेले हैं। उन्हें सीखने में वक्त लगेगा।"
पंत से सौम्या सरकार के वक्त हुई थी बड़ी गलती
चहल की गेंद पर जब सौम्या सरकार पूरी तरह से बीट हुए और गेंद सीधे ऋषभ पंत के हाथों में गई, तो पंत को लगा गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर आई है और इसीलिए उन्होंने ज़ोरदार अपील की। इसके बाद पंत ने रोहित से DRS लेने को कहा। रोहित ने पूछा क्या उन्हें यकीन है कि ये आउट है, तो पंत ने हामी भर दी। इसके बाद DRS लिया गया, लेकिन यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ।
ये रही भारत की हार की बड़ी वजह
भारत की हार की सबसे बड़ी वजह खराब फील्डिंग रही, लेकिन साथ ही ऋषभ पंत ने भी DRS में कई गलतियां करवाई। जब सौम्या सरकार कैच आउट नहीं थे, तब भी पंत ने रोहित से DRS लेने को कहा। साथ ही पंत ने विकेटकीपिंग में भी कई मौके गवाए। इन सब के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी कई गलत फैसले लिए। कम स्कोर डिफेंड करने के बावजूद रोहित ने छठे गेंदबाज़ का इस्तेमाल सही समय पर नहीं किया।
इस तरह बांग्लादेश को मिली जीत
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए थे। भारत के लिए धवन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली और तीन गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं बांग्लादेश के शफीउल और अमीनुल ने 2-2 विकेट लिए।