
वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली भी नहीं कर सकते रोहित शर्मा जैसी बल्लेबाज़ी
क्या है खबर?
अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में अपने शानदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि वह सभी फॉर्मेट में इस खेल के असली बॉस हैं।
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 43 गेंदो में छह छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 85 रन बनाए।
पिछले काफी वक्त से रोहित शानदार फॉर्म में हैं और उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है।
तुलना
रोहित जैसी विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते कोहली को कभी नहीं देखा- सहवाग
दूसरे टी-20 के बाद क्रिकेट वेबसाइट Cricbuzz के शो में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रोहित जैसी विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हैं, उन्होंने वैसी बल्लेबाज़ी विराट कोहली को करते कभी नहीं देखा।
इसके साथ ही सहवाग ने रोहित की तुलना सचिन तेंदुलकर से भी की।
उन्होंने कहा, "एक ही ओवर में 3-4 छक्के मारना या 45 गेंदों में 80-90 रन बनाना रोहित की एक ऐसी कला है, जिसे मैंने कोहली में भी नियमित रूप से नहीं देखा।"
किस्सा
सहवाग ने शो में किया तेंदुलकर से जुड़े एक किस्से का खुलासा
सहवाग ने शो में तेंदुलकर से जुड़े एक किस्से का खुलासा भी किया। वीरू ने बताया कि सचिन अक्सर साथी खिलाड़ियों से कहते थे कि अगर वह रन बना सकते हैं, तो उन्हें भी ऐसा करने में सक्षम होना चाहिए।
उन्होंने कहा, "सचिन दूसरों को बताते थे कि अगर मैं मैदान पर कुछ कर सकता हूं तो तुम भी कर सकते हो। लेकिन उन्होंने कभी नहीं समझा कि वह ही इस तरह की चीजें कर सकते हैं कोई और नहीं।"
बयान
वर्तमान में जो रोहित कर सकते हैं, वो कोई और नहीं कर सकता- सहवाग
अपने आक्रामक खेल के लिए मशहूर सहवाग ने आगे कहा कि रोहित उस तरह के खिलाड़ी बन गए हैं, जैसे कभी सचिन हुआ करते थे। उन्होंने आगे कहा, "कुछ चीजें जो वह (रोहित) कर सकते हैं, वर्तमान समय में कोई और नहीं कर सकता है।"
तुलना
अक्सर सहवाग से होती है रोहित की तुलना
टेस्ट और वनडे में 48 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले रोहित शर्मा की तुलना अक्सर वीरेंद्र सहवाग से की जाती है।
सहवाग ने टेस्ट करियर के 104 मैचों में 82.23 के स्ट्राइक रेट से 8,586 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में भी सहवाग के नाम 104.34 के स्ट्राइक रेट से 8,273 रन हैं।
हाल ही में रोहित ने जब टेस्ट में ओपनिंग करते हुए तेज़ी से रन बनाए थे, तो उनमें सहवाग की झलकियां साफ दिखी थी।