
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों में अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए निकलने वाली है। 26 दिसंबर से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी हो चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका में होने वाली इस कठिन सीरीज में कई दिग्गज भारतीयों की कड़ी परीक्षा होने वाली है।
एक नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें।
#1
पुजारा को साबित करनी होगी अपनी उपयोगिता
जनवरी 2019 से अब तक चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से एक भी टेस्ट शतक नहीं निकला है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी पुजारा कुछ खास नहीं कर सके थे।
हालांकि, टेस्ट टीम के अहम सदस्य होने की वजह से पुजारा को दक्षिण अफ्रीका के बड़े दौरे के लिए चुना गया है। यदि पुजारा इस दौरे पर भी फेल होते हैं तो उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
#2
रहाणे के भविष्य पर भी है खतरा
मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही रहाणे से टेस्ट टीम की उप-कप्तानी भी छीन ली गई है।
रहाणे पिछले दो सालों से केवल दो ही अर्धशतक लगा सके हैं। जनवरी 2020 से लेकर अब तक रहाणे ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत केवल 24.39 का रहा है। रहाणे के बल्ले से इस अवधि में केवल 683 रन ही निकले हैं।
#3
शतकों का सूखा खत्म करना चाहेंगे कोहली
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके हैं। 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके कोहली के शतकों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
कोहली लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं, लेकिन वह शतक नहीं बना पा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोहली शतकों का सूखा खत्म करना चाहेंगे और साथ ही अपनी टीम को सीरीज जिताने की कोशिश करेंगे।
#4
बुमराह से रहेंगी टीम को काफी उम्मीदें
वर्तमान समय में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी-20 विश्व कप के बाद आराम दिया गया था और वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फ्रेश रहेंगे।
2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह इस बार टीम के गेंदबाजी आक्रमण को लीड करेंगे। 24 टेस्ट में 101 विकेट ले चुके बुमराह यदि अपनी लय में रहेंगे तो दक्षिण अफ्रीकी टीम काफी मुश्किल में पड़ सकती है।
#5
इशांत के लिए करो या मरो होगा यह दौरा
इशांत शर्मा पिछले दो सालों में खेले नौ मैचों में केवल 19 विकेट ही ले सके हैं। हालांकि, विदेश में खेले चार टेस्ट में इशांत ने 13 विकेट हासिल किए हैं। इशांत की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
सीनियर खिलाड़ी होने के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे की टीम में जगह तो मिल गई है, लेकिन उनके लिए यह दौरा करो या मरो का हो सकता है।