दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम घोषित, रोहित बने वनडे टीम के नए कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर-जनवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। इसके अलावा विराट कोहली की जगह अब वनडे टीम का कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त किया गया है। रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। बता दें कोहली सिर्फ भारत की टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे जबकि रोहित वनडे और टी-20 टीम की कमान संभालेंगे। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
खराब फॉर्म के बावजूद रहाणे टीम का हिस्सा
खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे टेस्ट उप-कप्तान के पद से हटाए जाने के बावजूद टीम में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं। उन्हें अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ सकता है क्योंकि दल में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी भी शामिल हैं। अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर प्रभावित किया है जबकि विहारी दक्षिण अफ्रीका में भारत-ए की टीम से अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विराट कोहली ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें 65 में टीम को जीत मिली जबकि 27 में टीम को हार (टाई-1, परिणाम नहीं-2) मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने 72.65 की औसत से 5,449 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज। स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला।
जडेजा और अक्षर चोट के चलते बाहर
शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है, ये तीनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। पंत की वापसी के कारण श्रीकर भरत को टीम में जगह नहीं मिली है। इनके अलावा जयंत यादव भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
ऐसा है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 03-07 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। पहला मैच केपटाउन में होना था, लेकिन अब यह सेंचुरियन में होगा और जोहान्सबर्ग में होने वाले मुकाबले को केपटाउन से बदला गया है।