
पिछले दो सालों में केवल दो टेस्ट अर्धशतक लगा सके हैं रहाणे, ऐसे हैं आंकड़े
क्या है खबर?
कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले अजिंक्या रहाणे मुंबई में चल रहे दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अपडेट के मुताबिक रहाणे चोटिल होने के कारण मैच का हिस्सा नहीं हैं।
हालांकि, इसके पीछे तमाम लोगों का मत है कि रहाणे को खराब फॉर्म के कारण बाहर निकाला गया है।
आइए जानते हैं पिछले दो सालों में कैसा रहा है रहाणे का प्रदर्शन।
2020-21
पिछले दो सालों में केवल 683 रन बना सके हैं रहाणे
जनवरी 2020 से लेकर अब तक रहाणे ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत केवल 24.39 का रहा है। रहाणे के बल्ले से इस अवधि में केवल 683 रन ही निकले हैं।
भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तान भी रहने वाले रहाणे इन दो सालों में केवल एक शतक और दो अर्धशतक ही लगा सके हैं। इस दौरान तीन बार वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।
2021
इस साल 20 से कम का है रहाणे का औसत
रहाणे के लिए यह साल काफी ज्यादा खराब जा रहा है और अब तक उनका बल्लेबाजी औसत केवल 19.57 का है। इस साल खेले 12 टेस्ट में रहाणे केवल 411 रन बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल दो अर्धशतक निकले हैं जिसमें 67 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
पिछले साल रहाणे ने केवल चार टेस्ट मैचों में ही 272 रन बनाए थे जिसमें एक शतक शामिल रहा था।
होम मैच
पिछले दो सालों में भारत में भी रहाणे ने किया है संघर्ष
पिछले दो सालों में खेले 16 में से पांच मैच रहाणे ने भारत में खेले हैं, लेकिन वह अपने घर में भी संघर्ष करते दिखे हैं। भारत में खेले पांच मैचों में रहाणे ने 18.87 की औसत के साथ केवल 151 रन बनाए हैं।
रहाणे ने इस दौरान 67 रनों की एक पारी खेली थी जो इस साल की उनकी सबसे बड़ी पारी है। चार बार तो वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।
अवे टेस्ट
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में भी रहाणे ने किया निराश
रहाणे ने जनवरी 2020 से 11 टेस्ट विदेश में और पांच भारत में खेले हैं। विदेश में खेले 11 मैचों में रहाणे ने 532 रन बनाए हैं। इस दौरान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में खास तौर से रहाणे का प्रदर्शन खराब रहा है।
इंग्लैंड में खेले पांच टेस्ट में रहाणे ने 173 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। न्यूजीलैंड में खेले दो टेस्ट में उन्होंने 91 रन बनाए हैं।