LOADING...
पिछले दो सालों में बेहद निराशाजनक रहा है इशांत शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
इशांत शर्मा

पिछले दो सालों में बेहद निराशाजनक रहा है इशांत शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Dec 03, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नहीं खेल रहे हैं। मैच शुरु होने से पहले अपडेट मिला था कि इशांत चोटिल होने के कारण यह मैच मिस करेंगे। इस सीरीज के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका जाना है, लेकिन इशांत की फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। आइए जानते हैं पिछले दो सालों में कैसा रहा है इशांत का प्रदर्शन।

2020-21

पिछले दो सालों में केवल 19 विकेट ले सके हैं इशांत

जनवरी 2020 से लेकर अब तक इशांत ने भारत के लिए नौ टेस्ट खेले हैं और इस दौरान वह केवल 19 विकेट ही ले सके हैं। इन दो सालों में इशांत का स्ट्राइक-रेट 60.5 का रहा है। गौरतलब है कि इशांत ने इस अवधि में 191.4 ओवर्स की गेंदबाजी की है। 1,150 गेंदें फेंकने के बाद इशांत को केवल 19 सफलताएं ही मिली हैं जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इस साल इशांत ने भारत में पांच मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन बेहद चिंताजनक रहा है। भारत में खेले इन पांच मैचों में इशांत केवल छह ही विकेट ले सके हैं।

Advertisement

2018-19

2018 से 2019 के बीच शानदार रहा था इशांत का प्रदर्शन

जब इशांत के 2018 की शुरुआत से लेकर 2019 के अंत तक किए गए प्रदर्शन की तुलना 2020 से अब तक के प्रदर्शन से करते हैं तो चिंता और बढ़ जाती है। इशांत ने 2018 से लेकर 2019 तक खेले 17 मैचों में 66 विकेट चटकाए थे। केवल 2019 में ही इशांत ने छह मैचों में 26 विकेट चटकाए थे। 2018-19 में इशांत ने तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए थे।

Advertisement

करियर

ऐसा रहा है इशांत का टेस्ट करियर

इशांत ने अपना टेस्ट डेब्यू 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में किया था। एक दशक से अधिक समय के बाद, वह 300 से अधिक टेस्ट विकेटों वाले अनुभवी गेंदबाज हैं। अपने टेस्ट करियर में, इशांत ने 105 मैचों में 32.41 की औसत से 311 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा इशांत ने मैच में एक बार दस विकेट (10/108) भी झटके हैं।

Advertisement