इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे किए, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 600 विकेट पूरे कर लिए हैं। ब्रॉड ने एशेज सीरीज 2023 के चौथे मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर के 166वें मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल किया। ब्रॉड पहली पारी में अब तक 2 विकेट ले चुके हैं। आइए ब्रॉड के टेस्ट क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इंग्लैंड की ओर से वह दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (688) और भारत के अनिल कुंबले (619) के नाम शामिल हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में ब्रॉड एंडरसन के बाद दूसरे अधिक अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इयान बॉथम को पीछे छोड़ आगे निकले ब्रॉड
ब्रॉड ने इस मुकाबले में एक और खास उपलब्धि हासिल की है। वह इंग्लैंड की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक विकेट (149) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम (148) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में तीसरे नंबर पर बॉब विलिस (128) का नाम है। ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने से केवल 1 विकेट दूर हैं।
ओल्ड ट्रैफर्ड में 50 विकेट पूरे कर सकते हैं ब्रॉड
ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। वह इस मैदान पर अब तक 11 टेस्ट में लगभग 19 की औसत के साथ 46 विकेट ले चुके हैं। अनुभवी गेंदबाज ब्रॉड सक्रिय खिलाड़ियों में इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 4 विकेट और लेते ही वह इस मैदान पर 50 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
मौजूदा सीरीज में 18 विकेट के साथ सबसे ऊपर हैं ब्रॉड
ब्रॉड एशेज 2023 शानदार लय के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। वर्तमान एशेज सीरीज में अब तक 4 मैचों में 25.94 की औसत के साथ 18 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। वह मौजूदा सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एशेज 2023 में ब्रॉड के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (15) और मिचेल स्टार्क (13) का नंबर है।
ऐसा रहा है ब्रॉड का टेस्ट करियर
37 साल के ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2007 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी। ब्रॉड ने अब तक लगभग 27 की औसत और 3 से कम की इकॉनमी रेट से 600 विकेट लिए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ब्रॉड अब तक 20 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है।