Page Loader
एशेज 2023: लंबी पारी खेलने को तरसे डेविड वार्नर, 7 पारियों में लगाया सिर्फ 1 अर्धशतक
डेविड वार्नर ने एशेज 2023 की 7 पारियों में लगाया सिर्फ 1 अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@davidwarner31)

एशेज 2023: लंबी पारी खेलने को तरसे डेविड वार्नर, 7 पारियों में लगाया सिर्फ 1 अर्धशतक

Jul 19, 2023
08:29 pm

क्या है खबर?

ओल्ड ट्रैफर्ड में एशेज सीरीज 2023 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने पहली पारी में 38 गेंदों पर 84.21 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। एशेज सीरीज 2023 में वार्नर अच्छी शुरुआत के बाद लगातार बड़ी पारी खेलने में विफल रहे हैं। उन्होंने सीरीज की 7 पारियों में अब तक सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है।

आंकड़े

दूसरे टेस्ट में वार्नर ने लगाया था अर्धशतक

एशेज के पहले टेस्ट की पहली पारी में वार्नर ने 27 गेंदों पर 9 और दूसरी पारी में 57 गेंदों पर 36 रन बनाए। सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वार्नर ने 88 गेंदों पर 66 और दूसरी पारी में 76 गेंदों पर 25 रन बनाए। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 गेंदों पर 4 और दूसरी पारी में 96 गेंदों पर 43 रन बनाए। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2-1 से आगे चल रही है।