टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जेसन रॉय हुए बाहर
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2021 से इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय चोट के चलते विश्व कप के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर जेम्स विंस को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बारे में जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मैं विश्व कप से बाहर होने पर दुखी हूं- रॉय
विश्व कप से बाहर हो चुके रॉय ने कहा, "मैं विश्व कप से बाहर होने पर दुखी हूं। यह निगलने के लिए एक कड़वी गोली है। मैं अपनी टीम का समर्थन करने के लिए आगे रहूंगा। यह अब तक एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और हम इसे ऐसे ही जारी रखेंगे। रिहैब शुरू हो चुका है और मैं अगले साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे तक फिट होने की उम्मीद कर रहा हूं।"
इस प्रकार चोटिल हुए थे रॉय
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जेसन रॉय फील्डिंग के समय एक छक्का बचाने की कोशिश में चोटिल हुए थे, लेकिन उन्होंने फील्डिंग भी जारी रखी थी और बल्लेबाजी भी करने आए थे। इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर में रॉय सिंगल ले रहे थे और इसी दौरान उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। दर्द से कराह रहे रॉय अपना बांया पैर जमीन पर नहीं रख पा रहे थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।
बटलर के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं बेयरस्टो
रॉय की गैरमौजूदगी में इंग्लिश टीम जॉनी बेयरस्टो को सलामी बल्लेबाज के रूप में उपयोग कर सकती है। वह बटलर के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं टीम में शामिल किए गए विंस या सैम बिलिंग्स मध्यक्रम में नजर आ सकते हैं।
अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है इंग्लैंड
सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया था। वहीं अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर अच्छा खेल दिखाया था। दुबई में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रनों से हराया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद वे टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
10 नवंबर को सेमीफाइनल में खेलेगी इंग्लैंड की टीम
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2021 में इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 10 नवंबर को खेलेगी। यह मुकाबला अबुधाबी के मैदान में खेला जाएगा।