कोहनी की चोट के कारण टी-20 विश्व कप और एशेज से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर
क्या है खबर?
दाएं कोहनी के स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या के कारण लंबे समय से परेशान हो रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस पूरे साल की क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। लंबे समय तक बाहर रहने के बाद आर्चर ने हाल ही में काउंटी के जरिए वापसी की थी।
हालांकि, उसी मैच में वह फिर से चोटिल हो गए थे और अंतिम दो दिन गेंदबाजी नहीं कर सके थे।
बयान
ECB ने जारी किया अपना बयान
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी करते हुए कहा कि आर्चर की चोटिल कोहनी का पिछले हफ्ते स्कैन कराया गया था।
आगे बताया गया, "स्कैन में पता चला है कि उनकी कोहनी में फिर से स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। इसके बाद वह इस साल की क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। आर्चर भारत के खिलाफ चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज, टी-20 विश्व कप 2021 और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज मिस करेंगे।"
सर्जरी
इस साल दो बार सर्जरी से गुजर चुके हैं आर्चर
कोहनी की समस्या से लगातार परेशान होने के बाद आर्चर ने मई में दूसरी बार सर्जरी कराई थी। मार्च में पहली बार उनकी सर्जरी हुई थी। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया था। दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे।
दूसरी बार सर्जरी के बाद वह दो-तीन सीरीज से बाहर हुए थे और मई में मैदान पर लौटे थे।
IPL
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और IPL से बाहर हुए थे आर्चर
आर्चर ने फरवरी में भारत दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। हाथ में समस्या के कारण वह दौरे का अंतिम टेस्ट नहीं खेल सके थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी मिस की थी।
सर्जरी कराने के लिए वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए भारत भी नहीं आ सके थे। टूर्नामेंट के बीच में उनके पूरे सीजन से बाहर होने की पुष्टि हुई थी।