विराट कोहली ने विश्व कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया
विराट कोहली ने भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का निर्णय किया है। कोहली ने खुद ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक नोट में लिखा कि वह वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी बरकरार रखेंगे, लेकिन टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। आइए जानें उन्होंने और क्या कुछ कहा।
रवि शास्त्री और रोहित शर्मा के साथ चर्चा के बाद लिया फैसला
कोहली ने कहा कि उन्होंने इस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा के साथ लंबी चर्चा की है। उन्होंने बयान में कहा, "मैंने अपने करीबी लोगों, रवि भाई और रोहित, जो नेतृत्व समूह का एक अनिवार्य हिस्सा रहे हैं, के साथ बहुत चिंतन और चर्चा के बाद, विश्व कप के बाद टी-20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है।"
वर्कलोड के चलते कोहली ने लिया फैसला
कोहली ने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, "मैं पिछले आठ-नौ सालों से लगातार तीनो प्रारूप खेल रहा हूँ और पिछले पांच-छह सालों से कप्तानी कर रहा हूँ। मुझे भारतीय टीम में टेस्ट और वनडे में नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह समय देने की आवश्यकता है। मैंने टी-20 कप्तान के तौर पर टीम को सब कुछ दिया है और आगे विश्व कप के बाद भी बतौर बल्लेबाज जारी रखूंगा।"
कोहली का ट्वीट
कोहली की कप्तानी में ऐसा रहा है प्रदर्शन
कोहली की कप्तानी में भारत ने 45 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 27 में जीत मिली (जीत प्रतिशत- 65.11) है। दूसरी तरफ कोहली की अगुवाई में भारत को 14 मैचों में शिकस्त मिली है।
रोहित शर्मा होंगे प्रबल दावेदार
रोहित शर्मा ने 19 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 15 में टीम को जीत मिली है। जबकि चार मैचों में ही टीम को हार मिली है। वह फिलहाल भारत के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान भी हैं। 2017 में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रोहित ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 में निदहास ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब जीता था।