IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने जोश हेजलवुड की जगह इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को किया साइन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की शुरुआत से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपना नाम वापस ले लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह एक बड़ा झटका था। हालांकि, अब CSK ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। सीजन शुरु होने से चंद घंटों पहले उन्होंने हेजलवुड का विकल्प खोज लिया है। ऑस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज जेसन बेहरेन्ड्रॉफ को उन्होंने हेजलवुड की जगह साइन किया है।
बॉयो-बबल की परेशानियों के कारण हटे थे हेजलवुड
जोश हेजलवुड ने बीते हफ्ते ही खुद के लीग से हटने की घोषणा की थी। उन्होंने लगातार बॉयो-बबल में लंबे समय तक रहने को इसके पीछे का कारण बताया था। इसके अलावा उन्होंने इस साल होने वाली एशेज और टी-20 विश्व कप के लिए खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रखने के लिए भी इस लीग में नहीं खेलने का फैसला लिया था। हेजलवुड को CSK ने इस सीजन के लिए रिटेन किया था।
ऐसा रहा है बेहरेन्ड्रॉफ का करियर
बेहरेन्ड्रॉफ ने 2019 में मुंबई इंडियंस के साथ IPL डेब्यू किया था और पांच मैचों में पांच विकेट हासिल किए थे। इसके बाद वह IPL नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए वह सात टी-20 में सात और 11 वनडे में 16 विकेट ले चुके हैं।
तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस ले चुके हैं अपना नाम
हेजलवुड के अलावा दो और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस सीजन नहीं खेलने का फैसला लिया है। जोश फिलिपे लीग से हटने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे। उनकी जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के फिन ऐलन को साइन किया है। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर मिचेल मार्श लीग से हटे थे। मार्श की जगह SRH ने इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया है।
10 अप्रैल को अपना सीजन शुरु करेगी CSK
CSK 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना सीजन शुरु करेगी। पिछले सीजन सातनें स्थान पर रहने वाली CSK इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। पिछले सीजन नहीं खेलने वाले CSK के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना इस सीजन के लिए वापस आ चुके हैं और इस बार टीम को उनसे पहले के सीजनों की तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। धोनी की अगुवाई में टीम अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।
सबसे अधिक आठ फाइनल खेलने वाली टीम है CSK
CSK सबसे अधिक आठ बार IPL फाइनल खेलने वाली टीम है। CSK ने 2010, 2011 और 2018 में इस लीग का खिताब जीता था। CSK इस लीग में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है। लगातार दो साल खिताब जीतने वाली CSK पहली टीम थी और उनके रिकॉर्ड को पिछले सीजन मुंबई इंडियंस बराबर किया था। स्पॉट-फिक्सिंग मामले में CSK को दो साल के लिए लीग से निलंबित किया गया था।