IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने खुद को किया सीजन से दूर, जानें कारण
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने खुद को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन से हटा लिया है। संभवतः उन्होंने बॉयो-सेक्योर वातावरण में रहने पर होने वाली मुश्किलों के कारण खुद को लीग से दूर किया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मार्श ने अपना निर्णय पहले ही बता दिया था। ऐसा बताया जा रहा है कि SRH ने उनके विकल्प को अपने साथ जोड़ लिया है।
पिछला सीजन
पिछले सीजन भी केवल एक ही मैच खेले थे मार्श
2020 सीजन के लिए मार्श को SRH ने दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस में खरीदा था। हालांकि, वह पिछले सीजन केवल एक ही मैच खेल सके थे। सीजन के पहले मैच में ही मार्श चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए थे।
टखने में लगी चोट के चलते वह वापस स्वदेश लौट गए थे और लगभग दो महीने तक रिहैब करने के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की थी।
जेसन होल्डर
पिछले सीजन मार्श की जगह खेले थे होल्डर
पिछले सीजन मार्श की जगह कैरेबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर को SRH ने साइन किया था। होल्डर ने बल्ले से सात मैचों की चार पारियों में 66 रन बनाए थे। गेंद से होल्डर का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा था।
उन्होंने सात मैचों में 14 विकेट चटकाए थे। होल्डर की गेंदबाजी औसत 17 से कम की रही थी और उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
करियर
ऐसा रहा है मार्श का IPL करियर
2010 में पहली बार IPL का हिस्सा बनने वाले मार्श ने अब तक केवल 21 IPL मैच खेले हैं। वह डेक्कन चार्जर्स, पुणे वारियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स और SRH का हिस्सा रह चुके हैं।
IPL में उन्होंने 225 रन बनाए हैं और 20 विकेट भी हासिल किए हैं। 2013 में उन्होंने एक सीजन में सबसे अधिक नौ मैच खेले थे जिनमें 140 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी हासिल किए थे।
टीम
IPL 2021 के लिए ऐसी है SRH की टीम
केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पाण्डेय, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जॉनी बेयरेस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थंपी और जेसन होल्डर, मुजीब उर रहमान, केदार जाधव और जगदीश सुचित।