IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका, जोश हेजलवुड इस सीजन से हटे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के शुरू होने में दस दिनों से भी कम समय बचा है, इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, CSK के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने IPL 2021 में नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए हटने का फैसला किया है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बता दें तेज गेंदबाज हेजलवुड अगस्त 2020 से जनवरी 2021 तक कई बायो बबल का हिस्सा रहे थे। ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आराम करने का फैसला किया है। हेजलवुड ने बुधवार को क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, "अलग-अलग समय में बायो बबल और क्वारंटाइन में 10 महीने का लंबा समय हो गया है। इसलिए मैंने क्रिकेट से आराम करने और घर में कुछ समय बिताने का फैसला किया है।"
इस साल होने वाले एशेज और टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हेजलवुड ने IPL के इस सीजन से हटने का निर्णय किया है। उन्होंने आगे कहा, "अब एशेज और टी-20 विश्व कप खेला जाना है, जिसमें 12 महीने महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। मैं खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होने के लिए अच्छा मौका देना चाहता हूं। इसलिए यह फैसला मैंने किया है।"
हेजलवुड ने पिछले सीजन में ही CSK की ओर से अपना IPL डेब्यू किया था। उन्होंने IPL 2020 में सिर्फ तीन मैच खेले और एक ही विकेट हासिल किया।
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, लुंगी न्गीदी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर , सैम कर्रन, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौथम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत।
पिछले सीजन में चोट के कारण केवल एक ही मैच खेल पाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मिचेल मार्श ने बॉयो-बबल में रहने की मुश्किलों के कारण इस सीजन से हटने का फैसला लिया है। उन्होंने फ्रेंचाइजी को इसके बारे में काफी पहले ही बता दिया था। मार्श की जगह इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय को SRH ने अपने साथ शामिल किया है। बता दें इस सीजन के लिए हुई नीलामी में रॉय अनसोल्ड रहे थे।