भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज मिस कर सकते हैं वरुण चक्रवर्ती, जानें कारण
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली भारत की आगामी टी-20 सीरीज में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की मौजूदगी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 29 वर्षीय चक्रवर्ती भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बनाए गए नए फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर सके हैं। फिटनेस टेस्ट में खिलाड़ी को या तो दो किलोमीटर की दौड़ 8.5 मिनट में पूरी करनी होती है या फिर उन्हें 17.1 का स्कोर यो-यो में हासिल करना होता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए थे चक्रवर्ती
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 सीजन में शानदार प्रदर्शन के कारण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में जगह मिली थी। उन्होंने IPL में 20.94 की औसत के साथ 13 मैचों में 17 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, कंधे में चोट लगने के कारण वह दौरे पर नहीं जा सके थे और उनकी टी. नटराजन को टीम में शामिल किया गया था। चक्रवर्ती नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवरी से गुजर रहे थे।
IPL 2020 में चर्चा में रही थी चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन
IPL 2020 के दौरान चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन की सराहना दिग्गजों ने की थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में वह सुनील नरेन के बाद कोलकाता नाइराइडर्स के लिए पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।
दौड़ने में हो रही है चक्रवर्ती को समस्या
NCA में तीन महीने बिताने के बाद चक्रवर्ती अब भी मुंबई में KKR टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। NCA में वह थ्रो करने पर काम कर रहे थे क्योंकि इसी समस्या के चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का दौरा मिस किया था। रिहैब के बाद उन्होंने अपनी मजबूती पर काम किया है और उसे सुधारा भी है, लेकिन अब भी उन्हें दौड़ने में समस्या बनी हुई है।
टी-20 टीम में शामिल किए गए हैं चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस करने के बाद चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। चक्रवर्ती के अलावा टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल तेवतिया को भी शामिल किया गया है।
चक्रवर्ती को नहीं मिला विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका
भारत के लिए अपना डेब्यू करने के करीब खड़े चक्रवर्ती को तमिलनाडु के चयनकर्ताओं ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नहीं चुना और यह काफी रोचक फैसला था। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के सेक्रेटरी एस रामासामी ने हाल ही में बताया था कि चक्रवर्ती को केवल टी-20 स्पेशलिस्ट के तौर पर देखा जाता है। हालांकि, चक्रवर्ती को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलने का मौका नहीं मिला था।