BCCI ने कोहली को खुद से ODI कप्तानी पद छोड़ने का समय दिया था- रिपोर्ट
क्या है खबर?
बीती रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा को भारत का वनडे कप्तान नियुक्त किया है। इससे पहले रोहित को टी-20 टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी।
विराट कोहली ने टी-20 की तरह वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान नहीं किया था और BCCI ने उन्हें उनके पद से हटाया है। बोर्ड ने कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का समय दिया था।
रिपोर्ट
कोहली को मिला था खुद से कप्तानी छोड़ने का मौका
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बोर्ड ने कोहली को वनडे की कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के कारण बोर्ड ने अपना फैसला सुना दिया।
कोहली को हटाए जाने के दौरान सबसे चौंकाने वाली चीज रही कि बोर्ड ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया और साधारण तरीके से कह दिया कि रोहित और नए टी-20 और वनडे कप्तान होंगे।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप के बाद तय था कोहली को हटाया जाना
टी-20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद ही साफ हो गया था कि अब कोहली की वनडे कप्तानी भी जाने वाली है, लेकिन बोर्ड अपने दिग्गज खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर सम्मानजनक विदाई देना चाहता था।
हालांकि, कोहली ने इसके विपरीत जाकर बोर्ड के सामने उन्हें हटाने की चुनौती पेश की थी। बोर्ड ने उनसे एक कदम आगे जाते हुए बिना कुछ साफ किए ही रोहित को नया कप्तान घोषित कर दिया।
सवाल
लीडर के रूप में हमेशा सवालों के घेरे में रहे कोहली
आक्रामक कप्तान के तौर पर कोहली ने भारत को काफी सफलता दिलाई, लेकिन एक लीडर के रूप में वह हमेशा सवालों के घेरे में रहे। खास तौर से खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने के मामले में उन पर काफी सवाल उठे।
कुलदीप यादव का मामला लोगों के मन में काफी खटका क्योंकि तेजी से उभर चुके युवा टैलेंट को आज यह भी नहीं पता है कि उनसे क्या गलती हुई थी।
भविष्य
भारत के लिए शानदार हो सकती है स्प्लिट कैप्टेंसी
2016 में कोहली के टेस्ट कप्तान बनने के बाद लगभग दो साल तक लिमिटेड ओवर्स में एमएस धोनी कप्तान बने रहे थे। इस दौरान धोनी ने कोहली को कप्तानी के लिए तैयार किया था।
भारत में होने वाले 2023 विश्व कप को देखते हुए रोहित को कप्तानी सौंपा जाना सही फैसला साबित हो सकता है क्योंकि वह भी युवा खिलाड़ियों को कप्तानी के लिए तैयार करने की कला रखते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विराट कोहली ने 95 वनडे में भारत की कप्तानी की, जिसमें 65 में टीम को जीत मिली जबकि 27 में टीम को हार (टाई-1, परिणाम नहीं-2) मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने 72.65 की औसत से 5,449 रन बनाए हैं।