Page Loader
टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा भारत तो जाएगी कोहली की वनडे कप्तानी- रिपोर्ट
विराट कोहली

टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा भारत तो जाएगी कोहली की वनडे कप्तानी- रिपोर्ट

लेखन Neeraj Pandey
Nov 02, 2021
07:00 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक काफी खराब रहा है और टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए अब अपने मैच जीतने के अलावा दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। इस बीच एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी भी छिन सकती है।

बयान

फिलहाल संकट में है विराट की वनडे कप्तानी- सूत्र

News 18 के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने बताया कि बोर्ड नाखुश है और विराट की वनडे कप्तानी पर संशय खड़ा हो गया है। सूत्र ने आगे बताया, "फिलहाल तीन मैच बचे हुए हैं और यदि किसी तरह भारतीय टीम वापसी करके सेमीफाइनल में पहुंच जाती है तो समीकरण बदल सकते हैं। हालांकि, फिलहाल आप मुझसे या किसी और से पूछते हैं तो विराट की वनडे कप्तानी संकट में है।"

विकल्प

यदि विराट हटे तो कौन बनेगा कप्तान?

तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स में विराट की जगह ले सकते हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी। सूत्र ने कहा, "विराट हटते हैं तो उनकी जगह रोहित लेंगे या कोई और इसका फैसला बाद में लिया जाएगा। राहुल द्रविड़ भी तब तक टीम के साथ हेडकोच के रूप में जुड़ जाएंगे और उनकी भी राय ली जाएगी।"

टी-20 कप्तानी

सितंबर में कोहली ने किया था टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान

कोहली ने सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का दूसरा चरण शुरु होने से ठीक पहले ऐलान किया था कि टी-20 विश्व कप के बाद वह टी-20 में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे। कोहली ने इस बात का ऐलान ट्विटर पोस्ट के जरिए किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी सफाई में कहा था कि यह कोहली का निजी फैसला है और बोर्ड ने उन पर कोई दबाव नहीं डाला है।

सेमीफाइनल

बहुत मुश्किल है भारत की सेमीफाइनल की डगर

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और ऐसी उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपने बचे हुए मैचों में से कम से कम एक हार जाएं। इन सबके बाद भी भारत सिर्फ बेहतर नेट रन रेट के आधार पर ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद भारत का मौजूदा नेट रन रेट -1.609 तक पहुंच गया है।