ऑस्ट्रेलियन ओपन: सुमित नागल ने दूसरे दौर में बनाई जगह, रच डाला इतिहास
भारत के युवा टेनिस स्टार सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने एलेक्जेंडर बुब्लिक को सीधे सेट में 6-4, 6-2, 7-6 से मात दी। पहली बार इन दोनों खिलाड़ियों की आपस में भिड़ंत हुई थी। 139वें रैंक के नागल ने 27वें रैंक के बुब्लिक को हराया है। 11 साल बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में अपनी जगह बनाई है।
नागल ने रच डाला इतिहास
नागल से पहले 2013 में सोमदेव देववर्मन ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई थी। नागल साल 1989 के बाद पहले ऐसे भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपने से ऊपर के रैंकिंग वाले खिलाड़ी को मात दी है। साल 1989 में रमेश कृष्णन ने मैट्स विलेंडर को हराया था। विलेंडर उस समय दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी थे। नागल ने क्वालीफायर राउंड में अपने तीनों मुकाबले 2-2 सेट में जीते थे।
नागल यूएस ओपन में भी जीत चुके हैं मुकाबला
नागल 2019 और 2020 में यूएस ओपन और फिर 2021 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के मेन ड्रॉ में पहुंचे थे। नागल ने दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य दौर में जीत हासिल की है। साल 2020 के यूएस ओपन में वह एक मुकाबला जीतने में सफल रहे थे। उन्होंने अपने करियर में सातवीं बार टेनिस रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी को हराया है। विपक्षी खिलाड़ी की रैंकिंग के लिहाज से यह सुमित की दूसरी बड़ी जीत है।
क्वालिफायर्स राउंड में एक भी सेट नहीं हारे थे सुमित
ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वालिफायर्स राउंड में नागल एक भी सेट नहीं हारे थे। उन्होंने पहले दौर में फ्रांस के जेफ्री ब्लैंकेनॉक्स को 6-3, 7-5 से हराया था। दूसरे दौर में इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के एडवर्ड विंटर को 6-3, 6-2 से मात दी थी। वहीं फाइनल राउंड में 6-4, 6-4 से उन्होंने मुकाबला जीता था और साल 2021 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के मेन राउंड में जगह बनाने में सफल रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया ओपन का क्या रहा है इतिहास?
ऑस्ट्रेलियन ओपन हर साल खेला जाने वाला पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1905 में हुई थी। पहले इसे ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया टेनिस ऑस्ट्रेलिया बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। साल 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा। इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं।