ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: अब तक दोनों टीमों के ये खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 से बराबरी पर है।
रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के चोटिल होने का क्रम अब भी निरंतर जारी है।
बता दें अभी सीरीज का आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन के मैदान में खेला जाना है।
आइए एक नजर डालते हैं इस सीरीज के दौरान किन खिलाड़ियों को चोट लगी है।
रविंद्र जडेजा
जडेजा भी चौथे टेस्ट से हुए बाहर- BCCI
सिडनी टेस्ट के दौरान स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे।
अपनी पहली पारी के दौरान स्टार्क की गेंद पर उनका बायां हाथ का अंगूठा चोटिल हुआ था। हालांकि, चोट के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी, लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर पाए।
अंगूठा फ्रैक्चर होने के कारण जडेजा भी चौथे ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीते सोमवार को BCCI ने यह जानकारी दी है।
जसप्रीत बुमराह
बुमराह भी मिस कर सकते हैं अगला टेस्ट- रिपोर्ट
क्रिकेबज की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अंतिम टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
BCCI के एक सूत्र ने PTI से कहा, "सिडनी में फील्डिंग करते समय बुमराह को एबडोमिनल स्ट्रेन हुआ है। वह ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर होने वाले हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
बुमराह के स्कैन में पता चला है कि फिलहाल उन्हें खिंचाव की समस्या है, लेकिन यदि वह अगले मैच में खेलते हैं तो यह गंभीर हो सकती है।
ऋषभ पंत
पंत भी हुए थे चोटिल
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत भी सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए थे।
उनकी बाएं हाथ की कोहनी में गेंद लग गई, जिसके बाद वह दर्द में नजर आए।
चोट के बावजूद उन्होंने अपनी पहली पारी में 36 जबकि दूसरी पारी में 97 रनों का योगदान दिया था।
चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पंत विकेटकीपिंग नहीं कर सके। उनकी जगह रिद्धिमान साहा ने विकेटकीपिंग की थी।
हनुमा विहारी
हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते विहारी भी नहीं खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट
तीसरे टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी में शुरुआत में ही तेजी से रन दौड़ने के प्रयास में विहारी के पैर में खिंचाव आ गया था।
उन्होंने हैमस्ट्रिंग के बावजूद 161 गेंदों में 23* रन बनाकर मैच ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 259 गेंदों में 62* रनों की साझेदारी की।
वहीं अश्विन भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन उनका अगला टेस्ट खेलना तय माना जा रहा है।
केएल राहुल
रिस्ट इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हुए राहुल
सिडनी टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए थे।
मेलबर्न में राहुल नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनकी बायीं कलाई चोटिल हो गई थी। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में लगभग 20 दिन लग सकते हैं।
बता दें इस सीरीज में राहुल को एक भी टेस्ट में भी मौका नहीं मिला था। हालांकि, उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है।
मोहम्मद शमी और उमेश यादव
शमी और उमेश भी हुए थे चोटिल
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। पैट कमिंस की तेज बाउंसर से उनका हाथ फ्रेक्चर हुआ था।
इसके बाद दूसरे मेलबर्न टेस्ट में अपनी गेंदबाजी के दौरान उमेश यादव भी परेशान नजर आए थे। वह चोट के चलते सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।
टी नटराजन को चोटिल उमेश की जगह भारतीय दल में शामिल किया गया था।
डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की
वॉर्नर और पुकोव्स्की भी नहीं हैं फिट
इस सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी चोटिल खिलाड़ियों से परेशान रही है।
पिछले टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण करने वाले विल पुकोव्स्की फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगा बैठे हैं। उनके ब्रिसबेन टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।
इनके अलावा अनुभवी डेविड वॉर्नर भी अब तक पूरी तरह से फिट नजर नहीं हुए हैं।
बता दें ग्रोइन इंजरी के चलते वॉर्नर शुरुआती दो टेस्ट मिस कर चुके हैं।