
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: ब्रिसबेन टेस्ट में पुकोव्स्की के खेलने पर संदेह बरकरार
क्या है खबर?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाना है, जिसमें मेजबान टीम के लिए परेशानी बढ़ सकती है।
दरअसल, तीसरे सिडनी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने वाले पुकोव्स्की का सीरीज के अंतिम मुकाबले में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
पुकोव्स्की की उपलब्धता पर फैसला देर से होगा- CA
मंगलवार को CA ने स्पष्ट किया कि आखिरी टेस्ट में पुकोव्स्की की उपलब्धता पर फैसला देर से होगा ताकि बल्लेबाज को अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिल सके।
CA ने बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन मैदान में डाइविंग करते समय चोट लगी थी। चौथे टेस्ट के लिए उनकी फिटनेस पर फैसला होने से पहले वह अगले दो दिनों तक आराम और रिहैब करेंगे।"
इंजरी
फील्डिंग के दौरान दाहिने कंधे पर लगी थी चोट
सिडनी टेस्ट के पांचवे दिन फील्डिंग के दौरान विल पुकोव्स्की के कंधे पर चोट लगी थी।
भारत की दूसरी पारी के 86वें ओवर में नाथन ल्योन की गेंद को हनुमा विहारी ने मिड विकेट की दिशा में खेल दिया, जिसे रोकने के प्रयास में पुकोव्स्की ने डाइव लगा दी।
रन रोकने की कोशिश में उनका दाहिना कंधा चोटिल हो गया और दर्द में नजर आ रहे पुकोव्स्की मैदान से बाहर चले गए थे।
इंजरी
इंजरी के चलते शुरुआती दो टेस्ट मिस कर चुके हैं पुकोव्स्की
भारत के खिलाफ पहले एडिलेड टेस्ट में पुकोव्स्की का डेब्यू करना तय माना जा रहा था, लेकिन इंजरी के कारण वह शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे।
तीसरे सिडनी टेस्ट में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया।
आपको बता दें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से ठीक पहले पुकोव्स्की ने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार दो दोहरे शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींचा था।
सिडनी टेस्ट
डेब्यू में लगाया था अर्धशतक
सिडनी टेस्ट से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले विल पुकोव्स्की ने अपनी पहली ही पारी में ही अर्धशतक लगाया था।
उन्होंने अपनी पहली पारी में 64 रन बनाए और लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इस बीच उन्होंने चार चौके लगाए थे।
हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज पुकोव्स्की दूसरी पारी में कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 10 रन ही बना सके थे।
मार्कस हैरिस
पुकोव्स्की की अनुपस्थिति में हैरिस हो सकते हैं विकल्प
इंजरी के चलते शुरुआती दो टेस्ट मिस करने वाले वॉर्नर ने सिडनी टेस्ट में खराब बल्लेबाजी की। अनुभवी वॉर्नर ने पहली पारी में पांच जबकि दूसरी पारी में 13 के स्कोर किए।
उनकी फिटनेस अभी भी कंगारू टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
अगर पुकोव्स्की चोट के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तब ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन मार्कस हैरिस को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में मौका दे सकता है।