Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: भारत को लगा झटका, ऋषभ पंत और जडेजा चोटिल

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: भारत को लगा झटका, ऋषभ पंत और जडेजा चोटिल

Jan 09, 2021
10:51 am

क्या है खबर?

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पंत की अनुपस्थिति में रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं। चोट से जूझ रही भारतीय टीम के लिए पंत का चोटिल होना बड़ा झटका है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

इंजरी

कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए पंत

बल्लेबाजी के दौरान पंत तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर पुल करने के प्रयास में चोटिल हो गए। उनकी बाएं हाथ की कोहनी में गेंद लग गई, जिसके बाद वह दर्द में नजर आए। हालांकि, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और चार चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। पंत ने पांचवे विकेट के लिए पुजारा के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया।

जानकारी

जडेजा भी हुए चोटिल

वहीं रविंद्र जडेजा भी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। हालांकि, उन्होंने भी अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और निचले क्रम में 28* रन बनाए। दूसरी पारी में उनकी जगह मयंक अग्रवाल फील्डिंग कर रहे हैं।

लेखा-जोखा

भारत की पहली पारी 244 पर सिमटी

​सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 338 रनों के जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 244 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 94 रनों की बढ़त बनाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत की ओर से पुजारा (50) और गिल (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

क्या आप जानते हैं?

ऋषभ पंत ने हासिल की यह उपलब्धि

36 रन बनाने वाले ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने लगातार नौ पारियों में 25 या उससे अधिक रन बनाए हो। उनके पिछले नौ स्कोर 25, 28, 36, 30, 39, 33, 159 *, 29 और 36 रहे।

केएल राहुल

हाल ही में राहुल चोटिल होकर सीरीज से हुए थे बाहर

हाल ही में केएल राहुल भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए थे। तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान राहुल के बाईं कलाई पर चोट लगी थी। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में लगभग 20 दिन लग सकते हैं। ​ BCCI ने बयान में कहा, "उन्हें पूरी तरह से ठीक होने और पूरी ताकत हासिल करने के लिए लगभग तीन सप्ताह के समय की आवश्यकता होगी।" वह अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं।

इंजरी

शमी और उमेश भी चोटिल होकर हो चुके हैं बाहर

मौजूदा टेस्ट सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त लम्बी ही होती जा रही है। सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे। पैट कमिंस की तेज बाउंसर से उनका हाथ फ्रेक्चर हुआ था। इसके बाद दूसरे मेलबर्न टेस्ट में अपनी गेंदबाजी के दौरान उमेश यादव भी परेशान नजर आए थे। वह चोट के चलते सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।