LOADING...
IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस में तीन टीमों ने दिखाई दिलचस्पी, टी-20 में ली थी हैट्रिक
एलिस को टी-20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।

IPL 2021: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस में तीन टीमों ने दिखाई दिलचस्पी, टी-20 में ली थी हैट्रिक

Aug 20, 2021
10:55 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को टी-20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। इस बीच खबर यह है कि एलिस के पीछे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए तीन फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने यह जानकारी दी है। ऐसे में एलिस विश्व कप से ठीक पहले IPL में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एक नजर पूरी खबर पर।

जानकारी

इससे पहले ऑक्शन में नहीं बिके थे एलिस

एलिस जनवरी 2021 में हुए ऑक्शन में नहीं बिके थे। लेकिन अब कुछ अनुबंधित विदेशी खिलाड़ी बाकि बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे तो उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिल जाएगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप के लिए अपनी रिजर्व खिलाड़ियों सहित 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेथ बॉलिंग विशेषज्ञ एलिस के साथ-साथ ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन और डेनियल सैम्स को रिजर्व के रूप में शामिल किया है।

रिकॉर्ड

टी-20 डेब्यू में हैट्रिक वाले पहले गेंदबाज बने थे एलिस

एलिस ने अपने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। सीरीज के तीसरे मैच में अपने चौथे ओवर की आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने क्रमशः महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन के विकेट लिए। एलिस टी-20 अंतरराष्ट्रीय के डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे। वह ब्रेट ली (2007) और एश्टन एगर (2020) के बाद टी-20 में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बने थे।

Advertisement

IPL 2021

बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे हेजलवुड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी हिस्सा लेंगे। हेजलवुड की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के CEO कासी विश्वनाथ ने यह जानकारी दी है। बता दें हेजलवुड ने IPL 2021 के पहले लेग में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने मानसिक और शारीरिक आराम के लिए लीग से हटने का फैसला किया था।

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

वार्नर, स्मिथ समेत कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलेंगे IPL

डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए उपलब्धता की पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस ने अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही सूचित कर दिया है कि वे टूर्नामेंट के लिए खेलेंगे। स्मिथ इंजरी से उबर चुके हैं। cricket.com.au के मुताबिक पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, झाई रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ उन अनुबंधित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो IPL के बचे हुए सीजन में नहीं खेलेंगे।

Advertisement