
IPL 2021: बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे लीग से हटने वाले जोश हेजलवुड
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी हिस्सा लेंगे।
हेजलवुड की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के CEO कासी विश्वनाथ ने यह जानकारी दी है।
बता दें हेजलवुड ने IPL 2021 के पहले लेग में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने मानसिक और शारीरिक आराम के लिए लीग से हटने का फैसला किया था।
जेसन बेहरेनडॉर्फ
CSK से हट जाएंगे जेसन बेहरेनडॉर्फ
बता दें सभी टीमों को शेष 31 मैचों के लिए 20 अगस्त तक अपनी अंतिम टीमों के बारे में BCCI को सूचित करना है।
नियमों के अनुसार CSK में शामिल किए गए जेसन बेहरेनडॉर्फ टीम से रिलीज हो जाएंगे।
बता दें हेजलवुड के नाम वापस लेने के बाद CSK ने बेहरेनडॉर्फ को अपने साथ जोड़ लिया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
CSK
2020 में चेन्नई से जुड़े थे हेजलवुड
हेजलवुड को CSK ने 2020 में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था। IPL 2020 में हेजलवुड ने सिर्फ तीन मैच खेले थे और एक विकेट हासिल किया था।
हेजलवुड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में वापसी की थी। उन्होंने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे में कुल आठ मैचों में 6.55 की शानदार इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे। अब उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी चुना गया है।
टी नटराजन
IPL के लिए फिट हुए नटराजन
भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन अपनी चोट से उबर चुके हैं। नटराजन ने अप्रैल में घुटने की सर्जरी की थी और करीब तीन महीने तक NCA के चक्कर लगाते रहे हैं।
डॉक्टर्स का कहना है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन इस महीने के अंत तक पर्याप्त रूप से फिट हो जाएंगे और NCA से चले जाएंगे।
SRH के एक अधिकारी ने बताया, "हमें अनुमति मिल गई है और नटराजन 31 अगस्त को हमारे साथ दुबई जाएंगे।"
जानकारी
चेन्नई और मुंबई के कुछ सदस्य पहुंच चुके हैं दुबई
कप्तान एमएस धोनी सहित CSK टीम के कुछ सदस्य पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं।
मुंबई इंडियंस (MI) के कुछ खिलाड़ी भी दुबई पहुंच चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ी 21 अगस्त को UAE के लिए उड़ान भरेंगे जबकि पंजाब किंग्स ने कहा कि उनके खिलाड़ी 29 अगस्त तक रवाना हो जाएंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम महीने के अंत तक रवाना होने की योजना बना रही है, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) का दल 2 सितंबर को दुबई पहुंचेगा।