बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: लगातार तीसरे टी-20 में जीता बांग्लादेश, बने ये रिकार्ड्स
ढाका में खेले गए तीसरे टी-20 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 127/9 का स्कोर ही बना सकी। बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया से अपना टी-20 पर्दापण करने वाले नाथन एलिस ने हैट्रिक (3/34) ली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
ऐसा रहा मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने खराब शुरुआत की पॉवरप्ले में 28 रन जोड़कर दो विकेट गंवा दिए। वहीं शाकिब अल हसन (26) और कप्तान महमुदुल्लाह (52) की बदौलत बांग्लादेश ने 128 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया मिचेल मार्श (51) और बेन मैकडरमोट (35) की पारियों के बावजूद पूरे ओवर खेलकर 117/4 ही बना सकी। बांग्लादेश से शौरिफुल इस्लाम ने 29 रन देकर दो विकेट लिए।
मिचेल मार्श ने लगाया चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श ने अपने टी-20 करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपने पिछले आठ पारियों में से छह बार 45 या उससे अधिक के स्कोर किए हैं। उन्होंने 47 गेंदों में 51 रन बनाए।
महमुदुल्लाह ने लगाया धीमा अर्धशतक
बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने अपने टी-20 करियर का पांचवा अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने महमुदुल्लाह ने 53 गेंदों में चार चौकों की मदद से 52 रन बनाए। महमुदुल्लाह के नाम अब 95 मैचों में 23.65 की औसत से 1,632 रन बना लिए हैं। उन्होंने रनों के मामले में सुरेश रैना (1,605), क्विंटन डिकॉक (1,605), मार्लोन सैम्युल्स (1,611) और एमएस धोनी (1,617) को पीछे छोड़ा है।
टी-20 डेब्यू में हैट्रिक वाले पहले गेंदबाज बने एलिस
अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज एलिस ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक ली। अपने चौथे ओवर की आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने क्रमशः महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन के विकेट लिए। एलिस टी-20 अंतरराष्ट्रीय के डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह ब्रेट ली (2007) और एश्टन एगर (2020) के बाद टी-20 में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बने हैं।
50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने जैम्पा
एडम जैम्पा ने अपने चार ओवर्स में 24 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 51 विकेट हो गए हैं। वह मिचेल स्टार्क के बाद 50 या अधिक विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बने हैं।