Page Loader
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैम्पटन में खेला जाएगा- सौरव गांगुली

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैम्पटन में खेला जाएगा- सौरव गांगुली

Mar 08, 2021
08:11 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला अब साउथहैम्पटन में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है। बता दें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाना था। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

फाइनल साउथहैम्पटन में खेला जाएगा- सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, "मैं साउथहैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।" उन्होंने आगे कहा, "हां फाइनल साउथहैम्पटन में खेला जाएगा। यह निर्णय बहुत पहले ले लिया गया था। कोरोना के कारण ऐसा हुआ, क्योंकि यहां मैदान के ही पास होटल है। कोरोना के बाद जब मुकाबले फिर से शुरू हुए तो इंग्लैंड ने यहां कई मुकाबले खेले हैं।

रिपोर्ट

ICC साउथहैम्पटन की तैयारियों का जायजा ले रही थी

अभी ICC ने आधिकारिक तौर पर WTC फाइनल के मैदान की पुष्टि नहीं की है लेकिन गांगुली के बयान के बाद बहुत हद तक तय है कि साउथहैम्पटन का एजिस बाउल मैदान में ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। हाल ही में क्रिकबज के मुताबिक ICC और इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) साउथहैम्पटन की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। ऐसे में लॉर्ड्स का ओल्ड ट्रैफर्ड और साउथहैम्पटन के साथ मुकाबला माना जा रहा था।

सुविधाएं

साउथहैम्पटन में मौजूद हैं अच्छी सुविधाएं

कोरोना वायरस के कारण फिलहाल मैच बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेले जा रहे हैं। ऐसे में साउथहैम्पटन स्टेडियम से जुड़ा हुआ फाइव स्टार होटल आयोजकों की परेशानी को दूर कर सकता है। पिछले साल जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी तब इसी मैदान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी कराई थी। इंग्लैंड ने पहले वेस्टइंडीज और फिर पाकिस्तान के खिलाफ साउथहैम्पटन में ही घरेलू सीरीज खेली थी। खिलाड़ियों के रुकने और ट्रेनिंग के लिए यह मैदान काफी अच्छा है।

WTC

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा खिताबी मुकाबला

हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में शिकस्त देकर WTC का टिकट हासिल किया था। इस जीत के साथ भारत ने WTC की अंक तालिका में भी पहला स्थान हासिल किया। WTC में भारत ने छह सीरीज खेले हैं। उन्होंने 520 अंक हासिल किए और 72.2 प्रतिशत अंको के साथ फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने 420 अंक हासिल किए और 70 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल का टिकट हासिल किया था।