जूम पर ग्रुप कॉल के दौरान हर व्यक्ति का अलग से ऑडियो कैसे करें रिकॉर्ड? जानिये
कोरोना वायरस महामारी के कारण जूम ऐप का अधिक उपयोग होने लगा है। घर से ऑफिस का काम करते समय लोग मीटिंग्स आदि के लिए जूम का उपयोग करते हैं। जूम अब अपने यूजर्स को ग्रुप कॉलिंग के दौरान कॉल पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति की ऑडियो अलग-अलग रिकॉर्ड करने की सुविधा दे रही है। इस सुविधा से लोग आसानी से मीटिंग्स का रिकॉर्ड रख पाएंगे। इससे यूजर्स को बेहतर ऑडियो क्वालिटी भी मिलेगी।
क्या होंगे फायदे?
जूम यूजर्स को लोकल के साथ-साथ क्लॉउड रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी देती है। बता दें कि डिफॉल्ट रूप से जूम पर हॉस्ट ही मीटिंग को रिकॉर्ड कर सकता है। हालांकि, अगर वह चाहे तो इसके लिए ग्रुप कॉल में मौजूद अन्य लोगों को एक्सेस दे सकता है। अलग से ऑडियो रिकॉर्ड करने से न सिर्फ ऑडियो क्वालिटी बेहतर होती है बल्कि लोगों को नॉइस यानी शोर को रिमूव करने का ऑप्शन भी मिलता है।
सेटिंग में जाकर करें ये बदलाव
जूम पर ग्रुप कॉल के दौरान हर व्यक्ति की ऑडियो को अलग से रिकॉर्ड करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप पर जूम को ओपन करना होगा। इसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर दिए गए गियर ऑइकन पर टैप कर सेटिंग में जाएं। अब आपको लेफ्ट साइड में रिकॉर्डिग का ऑप्शन दिखेगा। उसे सिलेक्ट कर लें। यहां पर आपको ग्रुप कॉल में मौजूद सभी लोगों की ऑडियो को अलग से रिकॉर्ड करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
व्यक्ति के नाम से सेव हो जाएगी ऑडियो
इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आप जब भी जूम से ग्रुप कॉलिंग करेंगे। उसमें मौजूद सभी लोगों की ऑडियो आपके कंप्यूटर में उनके नाम के अलग-अलग फोल्डर में सेव हो जाएगी। आप उन्हें कभी भी सुन पाएंगे।
बैंकग्राउंड को बदलने का भी दिया जाता है ऑप्शन
इस फीचर के अलावा भी जूम अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई फीचर्स देती है, जिसमें से एक बैकग्राउंड बदलने का है। इसके लिए ऐप में जाकर सेटिंग ऑप्शन में जाएं। वहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। उसमें से वर्चुअल बैकग्राउंड को सिलेक्ट करें। अब आपको कई अच्छे-अच्छे बैकग्राउंड्स दिखाई देंगे। आप उनमें से किसी भी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपकी वीडियो कॉल पर वही बैकग्राउंड दिखाई देगा। इस तरह आपका अनुभव बेहतर होगा।