टी-सीरीज़ ने रचा इतिहास, 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाला दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल बना
क्या है खबर?
इंटरनेट के समय में फिल्म, ट्रेलर, साइंस, नए गाने जैसी कई चीज़ों के बारे में फ्री में जानकारी लेने का एक ही ठिकाना है, और वो है यूट्यूब।
आज लोग हर चीज की जानकारी लेने के लिए यूट्यूब का रुख करते हैं।
ऐसे में भारतीय यूट्यूब चैनल टी-सीरीज़ ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली है।
टी-सीरीज़ दुनिया का पहला यूट्यूब चैनल बन गया है जिसके 100 मिलियन (10 करोड़) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।
टक्कर
टी-सीरीज़ ने स्वीडिश यूट्यूब चैनल प्यूडाईपाई को छोड़ा पीछे
टी-सीरीज़ ने यह कामयाबी स्वीडिश यूट्यूब चैनल प्यूडाईपाई (PewDiePie) को ओवरटेक करने के बाद हासिल की है।
टी-सीरीज़ के चैनल ने 10 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
बता दें कि टी-सीरीज़ के 10 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, जबकि प्यूडाईपाई के अभी लगभग 9.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
इन दोनों चैनल्स में लंबे समय से नंबर एक बनने की होड़ लगी हुई थी।
टी-सीरीज़ द्वारा इसके लिए एक कैंपेन भी चलाया गया था।
सोशल मीडिया
टी-सीरीज़ ने जताई खुशी
टी-सीरीज़ के ऑफिशियल हैंडल द्वारा चैनल के नंबर वन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया गया है।
ट्वीट में लिखा है, 'दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल, टी-सीरीज़ ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। टी-सीरीज के अब 100 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। हमारी जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।'
यकीनन टी-सीरीज़ की यह उपलब्धि पूरे भारत के लिए गौरव की बात है।
ट्विटर पोस्ट
टी-सीरीज़ ने किया ट्वीट
World’s biggest YouTube Channel, T-Series has achieved another YouTube milestone by being the first one to cross an astonishing #100MillionSubscribers.
— TSeries (@TSeries) May 29, 2019
Thank you for being part of our journey. T-Series - Making India Proud. 🇮🇳@itsBhushanKumar #bharatwinsyoutube pic.twitter.com/s5Haz0bBT4
जानकारी
सोशल मीडिया पर चलाया गया था कैंपेन
बता दें कि इससे पहले टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ने कैम्पेन चलाया था और लोगों से आग्रह किया था कि टी-सीरीज़ को दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल बनाने में सहायता करें।
ट्विटर पोस्ट
भूषण कुमार ने जारी किया था वीडियो
We’re on the brink of becoming the world’s biggest @YouTube channel. We can make history. We can make India win. Subscribe to @TSeries #BharatWinsYouTube https://t.co/izEu8dzHdf pic.twitter.com/dJumzHwADa
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) March 6, 2019
जानकारी
मार्च में दोनों ने 9 करोड़ का आंकड़ा कर लिया था पार
बता दें कि पिछले पांच साल से प्यूडाईपाई नंबर वन पोजीशन पर बना हुआ था। इसी साल मार्च में दोनों ने 9 करोड़ (90 मिलियन) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, 10 करोड़ का आंकड़ा टी-सीरीज़ ने काफी तेजी से छू लिया।
परिचय
कौन हैं प्यूडाईपाई के मालिक?
टी-सीरीज़ के प्लेटफॉर्म पर भारतीय फिल्मों के ट्रेलर और म्यूजिक वीडियो अपलोड होते हैं। बता दें कि पिछले कुछ सालों में टी-सीरीज़ के प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं।
वहीं, प्यूडाईपाई के चैनल पर व्लॉग, गेम्स की कमेंट्री और कॉमेडी वीडियोज अपलोड किए जाते हैं।
बता दें कि प्यूडाईपाई, एक स्वीडिश अभिनेता, यूट्यूबर और गेम कामन्टेंटर हैं जिनके खुद के नाम पर यह चैनल है।